Jaya Kishori Motivational Video About Success: जीवन में सफलता कौन नहीं पाना चाहता। जिसके लिए व्यक्ति कड़ी मेहनत भी करता है। कथावाचक जया किशोरी कहती हैं कि अपने आप में विश्वास और कड़ी मेहनत हमेशा आपको सफलता दिलाएगी। आपको बता दें कि जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध कथावाचिका और भजन गायिका हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इनके तमाम फोलोअर्स हैं। जया किशोरी ने अपने यूट्यूब अकाउंट Iamjayakishori पर एक वीडियो अपलोड कर बताया है कि जीवन में सफलता कैसे मिलेगी।
जया इस बात को एक स्टोरी के जरिए समझाते हुए कहती हैं कि एक बार ठाकुर जी का बहुत ही प्यारा भक्त था वो रोज इमली के पेड़ के नीचे बैठकर ठाकुर जी के भजन करता था। उसी रास्ते से एक दिन नारद जी गुजर रहे थे वे उस भक्त से पूछते हैं कि क्या तुम रोज यहीं बैठकर ठाकुर जी का भजन करते हो, भक्त ने कहा हां मैं 30 सालों से ऐसा ही कर रहा हूं।
नारद जी बड़े प्रसन्न हुए। नारद जी ने कहा कि मैं भगवान से मिलने जा रहा हूं अगर कोई संदेश देना चाहते हो तो मुझे बता दो। भक्त ने कहा कि मेरा एक ही प्रश्न है कि वो मुझे दर्शन कब देंगे। नारद जी ने भगवान को इस बारे में बताया तो भगवान ने कहा कि उस इमली के पेड़ में जितने पत्ते हैं मैं उतने ही वर्षों के बाद उस भक्त को दर्शन दूंगा। नारद जी उदास हो जाते हैं। नीचे आते हैं भक्त ने पूछा कि क्या आपने मेरा प्रश्न पूछा तो नारद जी ने कहा कि छोड़ो वो बात कभी और करेंगे। जानिए अपनी शादी को लेकर जया किशोरी क्या सोचती हैं
भक्त के बार-बार आग्रह करने पर नारद जी ने बताया कि इस इमली के पेड़ में जितने पत्ते हैं उतने ही सालों बाद भगवान दर्शन देंगे। भक्त वापस पूछता है कि भगवान ने ये बात खुद कही है। नारद जी ने कहा हां। ये सुनने के बाद वो भक्त इतना प्रसन्न हो जाता है। नृत्य करने लगता है और भजन गाने लगता है। ऐसा करते-करते भगवान अचानक वहां प्रकट हो जाते हैं उसे दर्शन देने के लिए। नारद जी को ये बात अच्छी नहीं लगी वो भगवान से कहते हैं कि अगर अभी दर्शन देने थे तो मुझे क्यों झूठा बनाया। भगवान कहते हैं कि मैंने झूठी बात नहीं की। जिस तरह से वो भक्त मेरी पहले भक्ति कर रहा था उस तरह से तो मैं उतने वर्षों बाद ही दर्शन देता। लेकिन जैसा ही उसने ये सुना की मैं उसे इतने वर्षों बाद दर्शन जरूर दूंगा, उस वक्त उसने जिस तरह से और जिस उत्साह से मेरी भक्ति शुरू की मुझे तुरंत ही आना पड़ा। किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं जया किशोरी की फीस, जानिये अपनी कमाई का क्या करती हैं
कहानी की सीख: जया किशोरी कहती हैं कि अगर हम ये सोचते हुए कि जितने वर्ष चलते जा रहे हैं, जीवन में हल्की-फुल्की मेहनत करते रहते हैं और ऐसा सोचते हैं कि जब मिलना होगा तब मिल जाएगा। तो उस तरह से आपको काफी समय लग जाएगा पर अगर आप उन्नति चाहते हैं, सफलता चाहते हैं तो आपको उस प्रकार की कड़ी मेहनत, उस प्रकार की दृढ़ता, उस प्रकार का उत्साह अपने कार्यों में दिखाना होगा। तभी जैसे भगवान उस भक्त को मिनटों में दर्शन देने आते हैं वैसे ही आपको जल्द ही सफलता प्राप्त होगी।
