Numerology Horoscope 2020, Number 8 Rashifal/Horoscope: मूलांक 8 के प्रतिनिधि ग्रह शनि हैं। यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 है। इस अंक के लोग काफी परिश्रमी होते हैं। आप लोग प्राय: कम बोलते हैं और साल 2020 में आपकी इसी आदत का लोग फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। अपनी बातों को सही तरीके से दूसरों के सामने रखने की आदत का अपने अंदर विकास करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी। नया साल आपके लिए कई चुनौतियां लेकर के आयेगा लेकिन आप अपनी मेहनत से विजय पाने में सक्षम होंगे। जानिए अंक ज्योतिष अनुसार साल 2020 का अपना पूरा राशिफल…
करियर की बात करें तो नया साल आपके लिए सामान्य रहने वाला है। नौकरी में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिल सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको सफलता हासिल होने के प्रबल आसार रहेंगे। सरकारी नौकरी मिल सकती है। सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए कार्यों में खास सफलता हासिल होगी। प्रॉपर्टी से जुड़े काम करने वाले जातकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। धोखा मिल सकता है।
बिजनेस करने वाले जातकों के लिए नया साल उत्तम साबित होगा। खासकर जो लोग लोहे से संबंधित काम कर रहे हैं उन्हें लाभ मिलेगा। काम के चलते यात्राएं काफी करनी पड़ सकती हैं। जिनमें से कुछ यात्रा व्यर्थ भी साबित हो सकती हैं। व्यापार को लेकर नई योजनाएं बना सकते हैं। बिजनेस पार्टनरशिप टूटने के भी आसार हैं। वाणी और गुस्से पर काबू रखना होगा।
[bc_video video_id=”5972641601001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
लव लाइफ की बात करें तो आपको कुछ कष्ट हो सकता है। प्रेम विवाह को लेकर परिवार वालों से झगड़ा होने के आसार हैं। अपनी लव लाइफ की चर्चा अपने परिजनों से सही समय को देखकर करें। मार्च से जून तक का समय आपके लिए उत्तम रहेगा। नये प्रेम संबंध बनाने वालों को सतर्कता बरतनी होगी। धोखा मिलने के प्रबल आसार हैं। आपसी झगड़ों में किसी तीसरे को शामिल न करें इससे विवाद बढ़कर रिश्ता टूट भी सकता है।
हेल्थ लाइफ को लेकर कुछ खास सावधानी बरतने की जरूरत है। जैसे आपको वाहन सावधानी से चलाने की जरूरत पड़ेगी दुर्घटना के चपेट में आ सकते हैं। इसके अलावा स्किन संबंधित परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इसलिए खास ध्यान रखें। खान-पान और अपनी जीवनशैली में नये साल में आप खास परिवर्तन करने की सोचेंगे।