Numerology Horoscope 2020, Number 7 Rashifal/Horoscope: अंक ज्योतिष अनुसार नया साल आपके लिए सकारात्मक रहने के आसार हैं। आपको अपने सभी कार्यों में सफलता मिलने के प्रबल आसार रहेंगे। बस जरूरत होगी कड़ी मेहनत करने की। खोया हुए प्यार वापस मिल सकता है। दोस्तों के साथ बिगड़े संबंध ठीक होने के आसार हैं। धार्मिक कार्यों की तरफ ज्यादा रूचि रहेगी। लेकिन हेल्थ के लिहाज से आपको कुछ विशेष सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी। बाहर का खाना खाने से फूड पॉइजनिंग होने के आसार हैं। यहां जानिए अंक ज्योतिष अनुसार मूलांक 7 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2020…
नये साल में हर किसी को अपने करियर से संबंधित कई तरह की उम्मीदें होती हैं। मूलांक 7 वालों की भी होंगी। तो ये साल आपकी इन्हीं उम्मीदों को पूरा करने का काम करेगा। सामाजिक कार्यों में सफलता हासिल होगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होने के आसार हैं। लेकिन साझेदारी के काम में दुश्मन परेशान कर सकते हैं। इसलिए हर कार्य को बड़े ही सावधानी के साथ करना होगा। नये साल में व्यापार में विस्तार करने की सोचेंगे। जिसमें जीवन साथी का विशेष योगदान रहेगा। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को उनकी मेहनत के अनुसार फल की प्राप्ति होगी।
आपकी लव लाइफ की बात करें तो नया साल आपके नये रिश्ते बनने का संकेत दे रहा है। जो लोग पहले से ही रिलेशन में हैं उनके लिए शादी के योग बन रहे हैं। विवाहितों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। साल के मध्य में आते आते प्रेम संबंधों में किसी बात को लेकर खटास आ सकती है। लेकिन आप अपनी सूझबूझ से विवादों का निपटारा कर पाने में सक्षम होंगे। जीवन साथी के परिवार वालों के साथ संबंध कुछ खराब हो सकते हैं।
[bc_video video_id=”5972641601001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बिजनेस वालों के लिए नया साल टेंशन भरा रह सकता है। खासकर उन लोगों के लिए जो साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं। बिजनेस पार्टनर की वजह से आपको खास दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बेहतर होगा अपना हिसाब क्लियर रखें। व्यापार में विस्तार करने जा रहे हैं तो किसी खास व्यक्ति की सलाह जरूर ले लें।
हेल्थ लाइफ के लिए नया साल परेशानी भरा रहने वाला है। आपकी जीवनशैली आपके स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव डाल सकती है। किसी गंभीर रोग की चपेट में आने के आसार हैं। बेवजह की टेंशन लेने से मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। पाचन क्रिया पूरे साल प्रभावित रहेगी। सिर दर्द, कब्ज, आंखों संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं। व्यायाम पर उचित ध्यान देना होगा।