तुला: मुसीबत के वक्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मजबूती के लिए बहुत जरूरी है। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको खास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ उठाएं। आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ कुछ खुशी के पल बिताएं। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताकत और समझ दोनों ही होंगे। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी जिनकी तरफ तुरंत गौर करने की आवश्यकता है। वैवाहिक जीवन के नज़रिए से आज के दिन आपके सब्र का इम्तिहान होगा। चीज़ें काबू में रखने के लिए मन को शांत रखें। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप अच्छा भी महसूस करेंगे।
धनु: सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। मनोरंजन और सौंदर्य में इजाफे पर ज़रुरत से ज़्यादा समय न बिताएं। बाहरी लोगों के अवांछित हस्तक्षेप के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव पैदा हो सकता है। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतंत्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियां आएंगी। खास तौर पर तब जब आप चीज़ों को कूटनीतिक तरीके से नहीं इस्तेमाल करेंगे। सफर के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। खर्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है। काम टालने से कभी किसी का भला नहीं होता। पूरे हफ़्ते बहुत-सा काम इकट्ठा हो गया है, इसलिए अब बिना देरी शुरू हो जाएं।
मेष, सिंह और कुंभ राशि के लोग जानें अपना राशिफल
कैसी रहेगी सेहत मिथुन, वृश्चिक और मकर राशि के लोग पढ़ें यहां
कर्क, कन्या और वृषभ राशि वाले यहां देखें अपना लव राशिफल
मीन: आज के दिन ध्यान से वाहन चलाएं, खास तौर पर तेज़ मोड़ों और चौराहों पर। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आज ही लंबे समय से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। हाल में विकसित किए गए व्यावसायिक संबंध आगे चलकर बहुत फ़ायदेमंद साबित होंगे। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ आनंददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। लंबे समय के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे। सितारों के अनुसार कई लोगों का आज का दिन तन्हा गुज़रने वाला है; अपने पालतू पशु के साथ समय बिताकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।