कर्क: आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। पर जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। पढ़ाई संबंधित कार्य पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। हालांकि, प्यार के मामले में आज निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है। पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा, अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।

जानें कैसा रहेगा आज आपका प्रेम संबंध

कन्या: इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले, आप इन पर से अपना ध्यान हटा लीजिए। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का अधिक फ़ायदा न उठाने दें। दोस्तों से सोच-समझकर बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। अगर आप कार्यक्षेत्र में तनाव लेंगे, तो इससे आपके अलावा किसी और का नुक़सान नहीं होगा। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपका वैवाहिक संबंध कच्चा है। अपने प्रियजनों के साथ फ़िल्म देखना बढ़िया और मज़ेदार रहने वाला है।

कैरियर किस दिशा में ले जाएगा आपको, जानें यहां

अपनी राशिफल के बारे में यहां जानें

वृश्चिक: आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। हालांकि, मां की बीमारी परेशानी दे सकती है। मर्ज़ का असर करने के लिए उनका ध्यान बीमारी से हटाकर किसी और चीज पर लगाने की कोशिश करें। आपकी यह कोशिश कारगर साबित होगी। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफी समझदारी की बातें करता नजर आ सकता है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं, चुनाव आपको करना है। कभी-कभी वैवाहिक जीवन में कुछ खटास आने की संभावना है। जीवनसाथी से अनबन और मनमुटाव हो सकती है। परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय में बितेगा।