Health Monthly Horoscope, स्वास्थ्य मासिक राशिफल अगस्त 2020: मेष: स्वास्थ्य जीवन में इस माह, आपको मिश्रित परिणामों की प्राप्ति होगी। महीने की शुरुआत में आपकी राशि स्वामी के बारहवें भाव में होने और, उस पर शनि की दृष्टि होने से, आपकी सेहत प्रभावित हो सकती है। ऐसे में संभव है कि आपको किसी प्रकार का कोई इंफेक्शन या, आपके साथ कोई दुर्घटना हो। इसलिए विशेष सावधानी बरतें।

वृष: स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो, यह महीना थोड़ा-सा कमजोर रह सकता है। क्योंकि अष्टम भाव में बृहस्पति और केतु की युति, साथ ही दूसरे भाव में शुक्र, बुध और राहु की युति, आपके स्वास्थ्य जीवन को प्रभावित करेगी। इसके चलते महीने के पूर्वार्ध में आपको काफी हद तक सावधान रहने की ज़रूरत होगी, अन्यथा इस दौरान आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से आपको निद्रा, मानसिक तनाव, पेट संबंधित कुछ समस्याएं हो सकती हैं।

मिथुन: इस महीने आपके स्वास्थ्य जीवन में, कुछ उतार-चढ़ाव नजर आएँगे। क्योंकि आपकी राशि स्वामी के साथ राहु की स्थिति, साथ ही उस पर गुरु बृहस्पति की दृष्टि आपके स्वास्थ्य जीवन को प्रभावित करेगी। इससे महीने के उत्तरार्ध में आपको, सबसे अधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है। अगस्त में आपके आत्मबल में तो वृद्धि होगी, परंतु फिर भी आप किसी गंभीर रोग से परेशान हो सकते हैं।

करियर मासिक राशिफल, अगस्त 2020: शुक्र, बुध और सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन 3 राशि वालों को नौकरी और बिजनेस में देगा लाभ

कर्क: स्वास्थ्य जीवन के लिए अगस्त का महीना, कर्क राशि के जातकों के लिए थोड़ा प्रतिकूल दिखाई दे रहा है। क्योंकि आपके द्वादश भाव में शुक्र, बुध और राहु की युति, आपको स्वास्थ्य कष्ट देने की ओर इशारा कर रही है। इस दौरान आपको अपना पूरा ध्यान केवल, अपनी सेहत पर ही लगाने की आवश्यकता होगी, अन्यथा शारीरिक कष्ट संभव है। इसके साथ ही किसी भी तरह का तला-भुना खाने से अभी परहेज करना ही, आपके लिए बेहतर रहेगा।

सिंह: आपके स्वास्थ्य जीवन को देखें तो, इस दौरान आपको प्रतिकूल फलों की प्राप्ति होगी। खासतौर से महीने के पूर्वार्ध में स्थितियाँ कमजोर रहेंगी, जिससे आपको पेट अथवा पाचन तंत्र, मांसपेशियों में जकड़न, बाय व गठिया का दर्द जैसी समस्याएं या वायु रोगों से परेशानी संभव है। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में, जब आपका राशि स्वामी अपनी ही राशि में प्रवेश करेगा तो, आपको काफी हद तक अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। इसके साथ ही वाहन चलाने वाले जातकों को, विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

कन्या: स्वास्थ्य के लिहाज से, ये महीना थोड़ा-सा सावधानीपूर्वक चलने वाला रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपको कोई गंभीर रोग परेशान कर सकता है। आपकी राशि के स्वामी बुध, राहु और शुक्र के साथ युति करेंगे, जिस पर बृहस्पति और केतु का प्रभाव होगा। ऐसे में आपको काफी हद तक स्वास्थ्य संबंधी समस्या परेशान करेंगी। संभव है कि आपको छाती में दर्द, घुटनों में दर्द, पैरों में दर्द, आदि समस्याओं से दो-चार होना पड़े।

लव मासिक राशिफल, अगस्त 2020: ग्रहों का राशि परिवर्तन आपकी लव लाइफ पर कुछ ऐसा डालेगा असर

तुला: स्वास्थ्य के लिहाज से, इस महीने कोई बड़ी समस्या आपको परेशान नहीं करेगी। हालांकि बृहस्पति का प्रभाव और मंगल का प्रभाव, कुछ छोटी-छोटी समस्या दे सकता है। ऐसे में इस दौरान आपको त्वचा एलर्जी, चोट, आदि समस्या से बचने की जरूरत होगी।

वृश्चिक: इस दौरान आपकी राशि के अष्टम भाव में शुक्र, राहु और बुध की युति होगी। इसके साथ ही दूसरे भाव में बृहस्पति और केतु की उपस्थिति, आपको किसी बड़ी समस्या होने के योग, तो नहीं दर्शा रही है। परंतु इस दौरान महीने के उत्तरार्ध में, आपके साथ कोई दुर्घटना होने की आशंका ज़रूर रहेगी। ऐसे में अपना ध्यान रखें, और समय-समय पर डॉक्टर से जांच भी कराते रहें।

धनु: स्वास्थ्य जीवन के लिए महीना थोड़ा कमजोर है। क्योंकि इस दौरान आपको शारीरिक रूप से कमज़ोरी महसूस होगी, जिससे आपके तनाव में वृद्धि दिखाई देगी। इस दौरान आपके दूसरे भाव में बैठे शनिदेव और अष्टम भाव में बैठे सूर्य देव, समय-समय पर आपको मानसिक चिंताएं देने का कार्य भी करेंगे। इस दौरान आपको खासतौर से खुद की सेहत का, सबसे अधिक ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

मकर: आपके राशि के स्वामी की कमजोर स्थिति के कारण, इस माह आपको बुखार, तेज सिर दर्द, या शरीर में दर्द, की शिकायत रह सकती है। ऐसे में आपको इस पूरे ही समय अपने स्वास्थ्य जीवन को लेकर, विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। खासतौर से महीने का उत्तरार्ध, आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। इस दौरान वाहन चलाने वाले जातकों के लिए वाहन चलाते समय, दुर्घटना होने के योग बन रहे हैं।

शिक्षा मासिक राशिफल, अगस्त 2020: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे इन राशियों के छात्रों के लिए शानदार रहेगा महीना

कुंभ: पूर्व माह के मुकाबले अगस्त का महीना, स्वास्थ्य जीवन के लिए सामान्य से बेहतर रहेगा। विशेष रूप से महीने का पूर्वार्ध थोड़ा कमजोर हो सकता है। परंतु उसके बाद उत्तरार्ध आपके लिए विशेष अच्छा रहने की संभावना है। इस समय आपको अपने किसी पुराने रोग से भी मुक्ति मिलेगी। हालांकि बीच-बीच में स्वास्थ्य कष्ट संभव है। ऐसे में खुद को योग व व्यायाम में व्यस्त रखते हुए, अपना अधिकतर समय अपने परिवार वालों के साथ बिताएँ।

मीन: सेहत के लिहाज से यह महीना सामान्य से बेहतर रहेगा। इस दौरान आपको अपनी पूर्व की किसी बड़ी बीमारी से राहत मिलेगी, लेकिन राशि स्वामी के पीड़ित होने के कारण आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति जरा-सी लापरवाही बरतने से भी बचना होगा। इस दौरान आपके आलस में वृद्धि होगी, साथ ही मोटापे की समस्या भी आपको परेशान करने का कार्य करेगी।

परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।