Ramzan Mubarak, Happy Ramadan Mubarak 2018 Wishes Images, Messages, Quotes, SMS: : रमजान के पवित्र महीने का इंतजार इस्लाम धर्म में आस्था रखने वालों को बेसब्री से रहता है। रमजान का महीना मुसलमानों को अल्लाह के और करीब लाता है। इस्लामी कैलंडर में इस महीने को हिजरी कहा गया है। हिजरी में कुरान पढ़ने से बरकरत मिलती है। वहीं, रमजान के दौरान रोजे रखने की भी परंपरा है। कहते हैं कि इस महीने में रोजे रखकर मुससमान लोग ताक्वा प्राप्त करना चाहते हैं। ताक्वा का मतलब है कि रमजान के समय ऐसे कार्य ना करना जो अल्लाह को नापसंद हों।

रमजान में जकात यानी दान देने को भी बेहद पुण्य का काम बताया गया है। रमजान में दान करने से घर में बरकत आती है। रमजान के आखिरी रोजे के बाद ईद-उल-फितर मनाया जाता है। इन सबके बीच हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए हैं। इन संदेशों को भेजकर आप अपने चाहने वालों को रमजान की खास मुबारकबाद दे सकते हैं।

Ramadan Mubarak 2018 Wishes Images, Pictures: इन खूबसूरत तस्वीरों के जरिए अपनों को दें रमजान की मुबारकबाद

1. किसी का ईमान कभी रोशन न होता,
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान न होता,
दुनिया न समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत,
अगर 12 महीनों मे 1 रमजान न होता।
रमजान मुबारक!

2. खुशियां नसीब हों और जन्नत करीब हो,
तू चाहे जिसे वो तेरे हमेशा करीब हो,
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का तुझ पर,
मक्का और मदीना की तुझे जियारत नसीब हो।
रमजान मुबारक!

3. आसमान पे नया चांद है आया,
सारा आलम खुशी से जगमगाया,
हो रही है इफ्तार की तैयारी,
सज रही हैं दुआओं की सवारी,
पूरे हों आपके हर दिल के अरमान,
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान।
रमजान मुबारक!

4. हटा कर जुल्फें चेहरे से न छत पर शाम को जाना,
कहीं कोई ईद न कर ले अभी रमजान बाकी है।
रमजान मुबारक!

5. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको रमजान का महीना,
ये पैगाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है।
रमजान मुबारक!

6. रमजान की आमद है,
रहमतें बरसाने वाला महीना है,
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें,
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में।
रमजान मुबारक!

7. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया की सारे गम तुम्हें जाएं भूल,
चारों तरफ फैले खुशियों का गीत,
ऐसी उम्मीद का साथ यार तुम्हे…
रमजान मुबारक!