देशभर में आज यानि 27 जुलाई को नागपंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में इस त्योहार को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। हर साल नागपंचमी सावन के महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन नागपंचमी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिवजी से संबंधित नागों की पूजा की जाती है। इस त्योहार को देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हर कोई अपने सगे-संबंधियों को इस दिन की मुबारक बात देना चाहता है। आज हम आपके लिए लाए हैं नागपंची के दिन बधाई देने के कुछ खास वॉलपेपर –

आज श्रावण शुद्ध पंचमी म्हणजेच नागपंचमी , श्रावण महिन्यातील पहिला महत्वाचा सण, नागपंचमीच्या सर्वांना खूप साऱ्या शुभेच्छा !
आज नागपंचमी है समाज के सभी नागों को प्रणाम !
इस नागपंचमी हम सब आस्तीनों के सापों को दूध ना पिला उन्हें कुचलने का प्रण लें। शुभ नागपंचमी।।
आस्तीन के सांपों को भी नागपंचमी की अनंत बधाई और शुभकामनाऐं।
आज धूमधाम से नागपंचमी मनाया जा रहा है । आप सभी को नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ । सभी आस्तीन को दूध पीने का निमंत्रण है जी
नागपंचमी की हार्दिक शुभकामना ……… जय नाग देवता ………..

आजपनि गतिलै मुर्गा फेलापारे। ट्वीटे राजकुमार-राजकुमारीकालागि आज नागपन्चमी। चियापसलमा टहलिएर ३ बजेपछि भोलिकोलागि मुर्गाको खोजि शुरुहुन्छ।
***

नागपंचमी पर एक दूसरे को बधाई दे रहे हो,
ख़ुद को विशधर होने की गवाही दे रहे हो !!
***

“तस्मात् धर्मार्थिभिः लोकैः कर्तव्या प्राणिनां दया”!!
आपसभी की नागपंचमी अतिशुभ हो!!
***

सम्पूर्ण देश में आज धूमधाम से नागपंचमी मनाया जा रहा है ।
आप सभी शिवभक्तों को नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ ।