Happy Karwa Chauth 2018 Wishes Images, SMS, Status, Messages, Wallpapers, Photos:  आज हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवाचौथ का व्रत कर रही है। हिंदू धर्म में इस व्रत का बहुत महत्व माना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं बिना कुछ खाएं व्रत करती है और रात को चांद निकलने के बाद ही व्रत तोड़कर भोजन करती है। करवाचौथ कार्तिक मास की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है। यह त्यौहार उत्तर भारत में बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। करवाचौथ के व्रत में महिलाएं सुबह से रात तक कुछ खाती नहीं हैं। इस दिन शाम को पूजा करके और चंद्रमा को अर्घ्य देकर महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं।

यह व्रत पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करता है। करवाचौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। इस दिन आप अपनी पत्नी को कुछ मैसेज और फोटो की मदद से करवाचौथ की बधाईयां दे सकते हैं। इससे आपका रिश्ता और भी गहरा होता है।

चाँद की रोशनी ये पैगाम है लायी
आपके लिए मन में खुशिया है छाई
सबसे पहले आपको हमारे तरफ से
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।

ये उम्र भर का साथ है
खुशियों की सौगात है
सदा खुश रहे आपकी जोड़ी
यही इस दिल में जज्बात हैं।
करवा चौथ की बधाई।

Happy Karwa Chauth: करवाचौथ की बधाई दें इन शानदार फोटोज के जरिए।

जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा.

दिल खुशियों का आशियाना है,
इसे दिल में बसाएं रखना,
पत्नी रखती है व्रत पति आपके लिए
आप भी इन्हें जिंदगी भर हंसाए रखना।

चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ..
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..

Happy Karwa Chauth Images: करवाचौथ पर इन फोटोज के जरिए दें बधाई।
करवाचौथ के दिन कुछ मैसेज के जरिए दें बधाई।

मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखाता है,
माथे पर लगाया हुआ सिंदूर आपकी दुआएं दिखाता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखाता है।
करवाचौथ की बधाईयां।

करवा चौथ का ये त्योहार,
आये और लाये खुशियां हज़ार
यही है दुआ हमारी
आप हर बार मनाये ये त्योहार
करवा चौथ की शुभकामनाएं।