आज का दिन गुरु को समर्पित है। जी हां, आषाढ़ पूर्णिमा गुरु भक्ति को समर्पित गुरु पूर्णिमा का पवित्र दिन भी है। हमारी संस्कृति में गुरु का स्थान सबसे ऊपर है। आज के दिन ज्ञान की पूजा गुरु के रूप में की जाती है। यह सत्य है कि माता-पिता के कारण ही इस धरती पर हमारा अस्तित्व है। साथ ही साथ गुरु का महत्व भी जीवन में उतना ही है। जन्म के बाद एक गुरू ही व्यक्ति को ज्ञान और अनुशासन का ऐसा महत्व सिखाता है, जिससे व्यक्ति अपने अच्छे कर्मों और सद्विचारों से जीवन के साथ-साथ मृत्यु के बाद भी अमर हो जाता है।

गुरु शिष्य के बुरे गुणों को नष्ट कर उसके चरित्र, व्यवहार और जीवन को ऐसे सद्गुणों से भर देता है। जिससे शिष्य का जीवन संसार के लिए एक आदर्श बन जाता है। ऐसे गुरु को ही साक्षात ईश्वर कहा गया है इसलिए जीवन में गुरु का होना जरूरी है। इसलिए गुरु पूर्णिमा के दिन हम सबको अपने गुरुओं को याद करना चाहिए। आप भी  अपने टीचर्स को धन्यावद करने और बधाई देने के लिए ये खास मैसेज और स्टेटस भेज सकते हैं।

अपने संसार से तुम्हारा परिचय कराया,
उसने तुम्हें भले-बुरे का आभास कराया।
अथाह संसार में तुम्हें अस्तित्व दिलाया,
दोष निकालकर सुदृढ़ व्यक्तित्व बनाया।

अपनी शिक्षा के तेज से,
तुम्हें आभा मंडित कर दिया।
अपने ज्ञान के वेग से,
तुम्हारे उपवन को पुष्पित कर दिया।

जिसने बनाया तुम्हें ईश्वर,
गुरु का करो सदा आदर।
जिसमें स्वयं है परमेश्वर,
उस गुरु को मेरा प्रणाम सादर।

कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम,
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनाएं

गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके,
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है…

गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की बधाइयां!