Eid E Milad un Nabi 2018 Mubarak Wishes Images, Quotes, SMS, Messages: देशभर में 20 नवंबर को ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी मनाई जाएगी। इस्लाम में इस दिन का खास महत्व है। पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल के 12वें दिन हुआ था। उनके जन्मदिन को ही ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी का दिन कहा जाता है। कुरान के मुताबिक ईद-ए-मिलाद को मौलिद मावलिद के नाम से भी जाना जाता है जिसका अर्थ होता है पैगंबर के जन्म का दिन। इसकी तारीख दुनियाभर में अलग-अलग है क्योंकि यह चंद्र कैलेंडर पर आधारित होता है। अधिकांश मुस्लिम देशों में यह पर्व शुक्रवार को मनाया गया, वहीं कुछ स्थानों पर गुरुवार को सूर्यास्त होने के साथ इस पर्व को मनाया गया। लेकिन भारत के कुछ हिस्सों कर्नाटक और तेलंगाना में चांद नहीं दिखने की वजह से शनिवार तक इस पर्व की शुरुआत नहीं हुई।
इस त्योहार पर रात भर तक मजलिसें (सभाएं) की जाती हैं और पैगंबर मोहम्मद साहब की दी गई शिक्षा को याद किया जाता है। मस्जिदों में रातभर नमाज अता करते हैं। यह दिन मुसलमानों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। ऐसे में त्योहार पर आप अपने अजीज साथियों को बधाई देना पसंद करेंगे। आप उन्हें SMS, WhatsApp या Facebook के जरिए बधाई दे सकते हैं। SMS, WhatsApp या Facebook पर आप ये Wishes, greetings या images भेजकर ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फ़रमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फ़र्ज़ खुदा के लिए
ख़ुशी से भरी हो मिलाद उन नबी आपके लिए
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो
दिए जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के
मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियाँ अता फरमाएँ
और आपकी इबादत कबूल करें
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
वो चाँद का चमकना
वो मस्जिदों का सवरना
वो मुसलमानों की धूम
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
Highlights
समुन्दर को उसका किनारा मुबारक चांद को सितारा मुबारक फूलो को उसकी खुशबू मुबारक दिल को उसका दिलदार मुबारक आपको और आपके परिवार को ईद-ए-मिलाद मुबारक!
अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद के मुक्कदस मोके पर तमाम खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादतें कबूल करें। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
आज के दिन क्या घटा छाई है, चारों और खुशियों की क्या फिज़ा छाई हैं, हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को, हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को, तुम भी करलो बंदगी आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी आई है।
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो, आप का हर दिन ईद से कम न हो, यह दुआ है ऐसा ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद-ए-मिलाद मुबारक
आज सब कुछ भुला कर आ गले लगजा मुबारक हो तुझको यह ईद-ए-मिलाद-उन-नबी
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक इसलिए कहते हैं सब ईद मुबारक
नबी की याद से रोशन, मेरे दिल का नगीना है, वो मेरे दिल में रहते हैं, मेरा दिल एक मदीना है.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
Eid E Milad un Nabi 2018 Mubarak Wishes Images, Quotes, SMS, Messages: मदीने में ऐसी फिजा लग रही है, कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है, मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा और यह जन्नत का जैसे पता लग रही है।