Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार हम सोते हुए जो भी सपने देखते हैं उसका कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है। सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में संकेत देते हैं। सपने में इंसान कई चीजें देखता है। बस जरूरत होती है उन चीजों को समझने की। यदि सपने में आपको बाल दिखाई देते हैं तो ये सपना शुभ भी हो सकता है और अशुभ भी। जानिए कैसे…

सपने में सिर के कटे हुए बाल देखना या बाल काटना दोनों ही सपने शुभ माने जाते हैं। इसका अर्थ है कि भविष्य में जल्द ही आप कर्ज मुक्त हो जाएंगे। अगर सपने में आपको अपने काले बाल दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि आपको धन लाभ होने वाला है। तो वहीं दूसरों के काले बाल देखने का अर्थ है कि आपकी मुलाकात किसी ऐसे इंसान से होने वाली है जिसका प्रभाव आप पर अच्छा नहीं पड़ेगा।

सपने में सफेद बाल दिखाई देने का मतलब है कि आपको भविष्य में अपने प्रयासों का शुभ फल प्राप्त होगा। समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।अगर आपको सपने में अपने हाथों या फिर तलवे पर बाल उगते दिखाई दें तो इसका अर्थ है कि आपको शायद किसी से कर्ज लेना पड़ सकता है। अगर आपको बगल या नाभि के आस-पास सपने में बाल दिखाई दें तो इसका मतलब आपका जल्द ही नई परेशानियों से सामना हो सकता है।

यदि सपने में आप अपने उलझे बालों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं पर सुलझा नहीं पा रहे हैं। तो इसका मतलब आप किसी चीज से बहुत परेशान हैं और उसका हल आपको जल्द ही निकाल लेना चाहिए। बालों को कंघे से सुलझाते हुए सपने में देखने का मतलब है कि आप जिस दिशा की तरफ असल जिंदगी में बढ़ रहे हैं उससे आपके जीवन में नया बदलाव आएगा। सपने में बाल रंगते हुए देखने का मतलब है कि आप अपनी योजनाओं में सफल होंगे। सपने में बालों को झड़ते हुए देखने का मतलब है कि आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी है।

सपने में अपने काले, लंबे और घने बाल देखने का अर्थ होता है कि आपकी सोच सही दिशा में बढ़ रही है और आनेवाले दिनों में मान-सम्मान और बड़ी मात्रा में धन मिल सकता है। सपने में किसी व्यक्ति या फिर खुद को गंजा देखने का मतलब है कि आपके जीवन में चल रही परेशानियां खत्म होने वाली हैं। धन प्राप्ति के योग बनेंगे। साथ ही समाज में मान-सम्मान मिलेगा।