गुरु भक्ति के इस दिन को बेहद खास माना जाता है। शुक्रवार (27 जुलाई) को गुरु पूर्णिमा के पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है। इस दिन ‘फुल मून डे’ मनाया जा रहा है। मान्यताओं के मुताबिक हिंदू धर्म के लोग हर साल आषाढ़ पूर्णिमा को अपनी गुरु भक्ति को समर्पित करते हैं। इसे काफी पवित्र दिन माना जाता है। गुरु के मार्गदर्शन के बिना हम समाज में रहना नहीं सीख पाते।

गुरु के बिना हम यह नहीं सीख पाते कि समाज की बुराइयों को दूर करने में हम कैसे अपना योगदान दे सकते हैं। इस दिन सब लोग अपने गुरु का आशीर्वाद लेते हैं उन्हें बधाई संदेश भी भेजते हैं। गुरु पूर्णिमा की बधाई देने के लिए लोग एक दूसरे को संदेश भी भेजते हैं, ऐसे में आप भी इन संदेशों में से कुछ को अपने गुरु या फिर दोस्तों को भेज सकते हैं।

Happy Guru Purnima 2018 Wishes Images, Quotes: इन शानदार फेसबुक-व्हॉट्सअप मैसेज, फोटोज के जरिए करें विश

वक़्त भी सिखाता है और टीचर भी!
दोनों में अंतर सिर्फ इतना है,
कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है;
और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है!
शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना;
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना;
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे;
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!

अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आतमसात,
हो जाओ भबसागर से पार…
शुभ गुरु पुर्णिमा 2018!