Budh Rashi Privartan 2021 Good For 5 Zodiac Sign : बुध 29 दिसंबर 2021 में अपनी राशि बदलकर शनि राशि में प्रवेश कर चुके हैं। ज्योतिष शास्त्र में बुध का ये गोचर काफी स्पेशल माना जा रहा है क्योंकि एक राशि में बुध सामान्यतः 21 दिन तक रहते हैं लेकिन इस बार बुध इस राशि में 68 दिन तक रहेंगे। यानी 5 मार्च 2022 तक बुध मकर राशि में शनि के साथ विराजमान रहेंगे। बुध का मकर राशि में गोचर 5 राशि वालों के लिए काफी सकारात्मक दिखाई दे रहा है।

मेष राशि: आपके तीसरे और छठे भाव का स्वामी बुध ग्रह दशम भाव में गोचर करेगा। इस समय आपको आपकी मेहनत का पूर्ण फल मिलने के आसार रहेंगे। जो लोग प्रशासनिक पद पर कार्यरत हैं उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। व्यापार के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए भी ये गोचर शानदार साबित होगा। इस दौरान नई परियोजनाओं पर काम करेंगे। लेखकों के लिए ये समय शानदार है। कुल मिलाकर मेष राशि के जातक इस दौरान अच्छी कमाई करने में सफल रहेंगे।

मिथुन राशि: आपके लिए बुध का गोचर काफी शानदार रहेगा। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आने की संभावना रहेगी। हर काम में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा। आप अच्छी कमाई करने में सफल रहेंगे। कार्यस्थल में आपकी जमकर प्रशंसा होगी। (यह भी पढ़ें- Rashifal 2022: राशिफल 2022 के अनुसार सभी राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये नया साल, जानिए)

सिंह राशि: बुध के गोचर की अवधि आपके लिए काफी सकारात्मक दिखाई दे रही है। इस दौरान आपको अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है। ये समय नौकरीपेशा और व्यापारी जातकों दोनों के लिए अच्छा रहेगा। आपकी मनचाही इच्छा पूरी हो सकती है। करियर में लाभ प्राप्त करने के कई अवसर हाथ आयेंगे।

धनु राशि: बुध का मकर राशि में गोचर आपके लिए काफी शुभ दिखाई दे रहा है। आपका संचार कौशल बढ़ेगा। इस अवधि में कई नए संबंध बनेंगे। व्यावसाय और नौकरी दोनों से जुड़े जातकों के लिए यह समय शानदार रहेगा। आपको अपने पिछले प्रयासों से अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना रहेगी। इस राशि के जो जातक अकाउंटेंसी, निवेश बैंकिंग या वित्त से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें इस अवधि के दौरान काफी अच्छी सफलता मिलेगी। यदि आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो, लंबी अवधि की योजनाओं में निवेश करने में आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। (यह भी पढ़ें- Health Horoscope 2022 Meen Rashi: मीन राशि वालों की सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा नया साल, जानिए)

मीन राशि: इस गोचर के दौरान करियर में मजबूती आएगी। आप अच्छा पैसा बनाने में सफल रहेंगे। नौकरी में प्रमोशन के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं। आप आय के अतिरिक्त स्रोतों से धन कमाने में कामयाब रहेंगे। संपत्ति में निवेश करने से लाभ मिलेगा। कुल मिलाकर यह गोचर काल आपके लिए शुभ माना जा सकता है।