Gemini personality in Hindi: भारतीय मत के अनुसार जिनका जन्म 15 जून से 15 जुलाई के मध्य हुआ है वह मिथुन राशि के जातक माने जाते हैं, वहीं पाश्चात्य मत के अनुसार जिनका जन्म 22 मई से 21 जून के बीच हुआ हो उनकी भी राशि मिथुन मानी जाती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिनकी कुंडकी में चंद्र मिथुन भाव में बैठा हो उन्हें भी मिथुन राशि का माना जाता है। आइए जानते हैं मिथुन राशि के जातकों का स्वभाव कैसा होता है और उन्हें जीवन में कब सफलता मिलती है।

मिथुन राशि के जातकों का स्वभाव कैसा होता है?

मिथुन राशि के स्वामी बुध माने जाते हैं। ज्योतिष अनुसार बुध, बुद्धि के कारक माने जाते हैं। बुध की गति तेज होती है, इसलिए इस राशि के जातक घूमने-फिरने, खाने पीने के शौकीन माने जाते हैं। इनका कद लंबा होता है और ये बुद्धिमान होने के साथ जिज्ञासु स्वभाव के माने जाते हैं।

वाणी और कम्युनिकेशन के मामले में इन्हें आशीर्वाद प्राप्त है, इसलिए बोलने के मामले में इससे तो कोई जीत नहीं सकता है। इस राशि के जातक अच्छे वक्ता भी होते हैं, लेकिन बोलने पर नियंत्रण न हो तो बकबकी भी हो सकते हैं। मिथुन राशि के जातक बेहद समझदार होते हैं लेकिन निर्णय लेने में उतने की कच्चे भी होते हैं। बुध के प्रभाव के कारण परिवर्तन इनके जीवन का मूल है, हालांकि इन्हें यह पसंद नहीं होता है।

मिथुन राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन

मिथुन राशि के जातकों पर बुध का शासन है इसलिए इनकी वैवाहिक जीवन की बात करें तो इनकी शादी ठीक-ठाक होती है। यह बेहद रोमांटिक स्वभाव के जातक होते हैं। मिथुन राशि के जातकों की लव मैरिज भी हो सकती है। इसके आलवा अरेंज मैरिज भी हो सकती है। शादी के बाद साथी के साथ इनके थोड़े मतभेद हमेशा से होते हैं और यह इनके लिए नॉर्मल है।

मिथुन राशि के लोगों का कैसा होता है करियर

मिथुन राशि के जातकों पर ईश्वर का वरदान है, इनकी वाणी ही इनका सबकुछ है। ऐसे लोगों को मन करता है सुनते ही रहो। ऐसे में ये लोग बहुत अच्छे स्पीकर बन सकते हैं। मिथुन राशि के जातक लेखन क्षेत्र, संपादन में अच्छा कर सकते हैं। इसके साथ ही क्रिएटिव क्षेत्र अकाउंटिंग, बैंकिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट भी बन सकते हैं। अच्छे अंक ज्योतिष भी बन सकते हैं। वकील के साथ अच्छे रिसर्चर भी हो सकते है।

मिथुन राशि के लोगों का कैसा होता है आर्थिक जीवन

जैसा कि पहले भी बताया कि मिथुन राशि के जातकों के स्वामी ग्रह बुध देव हैं। पारा जैसे ऊपर नीचे घटता बढ़ता रहता है, ठीक उसी तह से इनके जीवन में आर्थिक उतार चढ़ाव आता रहता है। कमाई की बात करें तो आज अच्छी कमाई हो रही है तो कल कमाई कम भी हो सकती है। आमतौर पर इन लोगों की इनकम के स्त्रोत एक से अधिक हो सकते हैं। कई माध्यमों से इनकी कमाई होती रहती है।