Gemini Horoscope June 2020 (Mithun Rashifal June 2020): करियर एवं व्यवसाय: इस माह आपके दशम भाव के स्वामी गुरु बृहस्पति, आपके अष्टम भाव में वक्री अवस्था में होंगे, जिससे कार्य क्षेत्र में आपको किसी भी कार्य को पूरा करने में अधिक समय लग सकता है। इससे आपकी कार्य क्षमता सबसे अधिक प्रभावित होगी। साथ ही आपके आत्मविश्वास में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। परंतु महीने के उत्तरार्ध में, जब मंगल देव आपके दशम भाव में प्रवेश करेंगे, तो अधिकारी आपके पद में वृद्धि कर सकते हैं, जिससे आपका खोया आत्मविश्वास आपको पुनः प्राप्त होगा। व्यापारियों को भी विदेशी व्यापार करने से इस माह भरपूर सफलता मिलने की संभावना है।
प्रेम एवं संबंधः प्रेम में पड़े जातकों को, इस समय किसी कारणवश अपने प्रेमी से दूर होना पड़ सकता है। क्योंकि आशंका है कि प्रियतम को कार्य क्षेत्र से संबंधित किसी कारण शहर से बाहर या यात्रा पर जाना पड़े। इससे आप दोनों के बीच दूरी आएँगे। हालांकि आप संचार माध्यमों से, एक-दूसरे से संपर्क बरकरार रखने में सफल होंगे। वहीं वैवाहिक जातकों के लिए, ये महीना थोड़ा परेशानी उत्पन्न कर सकता है। ऐसी में आपको शुरुआत से ही अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आशंका है कि ससुराल पक्ष से आपका झगड़ा हो, जिसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर साफ़ दिखाई देगा।
वित्तीय स्थितिः आर्थिक जीवन के लिए, ये माह बहुत सी चुनौतियाँ लेकर आ रहा है। क्योंकि छठे भाव में उपस्थित बृहस्पति और शनि आपके स्वास्थ्य जीवन के चलते आपका धन खर्च करा सकते हैं। इसके साथ ही मंगल देव भी आपके अष्टम भाव में विराजमान होकर, आपको आर्थिक हानि होने के योग दर्शा रहे हैं। ऐसे में आपको धन से जुड़े हर मामले में पहले से अधिक सावधानीपूर्वक चलने की सलाह दी जाती है।
शिक्षा एवं ज्ञानः मिथुन राशि के छात्रों के लिए, यह महीना सबसे उत्तम रहने वाला है। विशेष तौर पर विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे जातकों को, इस दौरान इच्छानुसार फलों की प्राप्ति होगी। इस समय आपका कमाल का प्रदर्शन, आपको हर परीक्षा में उत्तम फल प्राप्त करने में मदद करेगा। हालांकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को, थोड़ा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। क्योंकि आशंका है कि इस दौरान आपका ध्यान भर्मित होने से ,आपको कष्ट पहुंचे।
स्वास्थ्य जीवन: स्वास्थ्य जीवन के लिए यह महीना मिश्रित परिणाम लेकर आ रहा है, क्योंकि जहां एक ओर सूर्य और शुक्र की युति आपके दशम भाव में होगी। वहीं, दूसरी ओर छठे भाव में वक्री गुरु बृहस्पति और शनि आपको शारीरिक कष्ट देने का कार्य करेंगे। इसके चलते आपके जीवन में उर्जा की वृद्धि तो दिखाई देगी, परंतु सेहत से जुड़ी बहुत-सी समस्याओं से आपको दो-चार होना पड़ सकता है।
उपयोगी उपायः नियमित रूप से सूर्य देव की उपासना करें। साथ ही शनिवार के दिन छाया दान कर, ग़रीब एवं दिव्यांगजनों को मुफ्त दवाइयाँ बाटें।
परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।
जून 2020 मासिक राशिफल सभी राशियों का यहां देखें:
। मेष राशि । वृष राशि । मिथुन राशि । कर्क राशि । सिंह राशि । कन्या राशि । तुला राशि । वृश्चिक राशि । धनु राशि । मकर राशि । कुंभ राशि । मीन राशि ।
