Friday Tips For Money Career: शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी का माना जाता है। इस दिन कई लोग इनकी कृपा पाने के लिए व्रत उपवास भी रखते हैं। ज्योतिष में भी शुक्रवार के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं जिससे आपके जीवन में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहे। इसके लिए घर के ईशान कोण में शुक्रवार की शाम को गाय के घी का एक दीपक जलाएं और उस दीपक में थोड़ी सी केसर भी डाल दें। इस उपाय को करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं। जानिए इसके अलावा और कौन से उपाय किये जाते हैं…

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए शुक्रवार के दिन श्रीसूक्त का पाठ करें और कमल का फूल मां लक्ष्मी को अर्पित करें। अगर धन का आगमन नहीं हो रहा है तो इस दिन पीले कपड़े में पांच पीली कौड़ी तथा थोड़ी की केसर, एक चांदी के सिक्के के साथ बांधकर अपनी तिजोरी में रखें। इससे कुछ ही दिनों में घर में धन आने लगता है।

शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में या घर पर शंख, कौड़ी, कमल, मखाना और बताशा अर्पित करनी चाहिए। इससे जीवन में आ रही आर्थिक परेशानियां खत्म होने की मान्यता है। यदि घर में बार-बार धनहानि होती हो तो शुक्रवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल डालकर उस पर शुद्ध घी का दोमुख वाला दीपक जलाएं। ऐसा करने से घर में आर्थिक समस्याएं नहीं आतीं। दीपक बुझ जाए तो उसे जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।

शुक्रवार की शाम को स्‍नान करने के बाद मां लक्ष्‍मी का पाठ करें और 7 कुंवारी कन्‍याओं को बुलाकर उन्‍हें आदर सत्‍कार के साथ भोजन करवाएं और दक्षिणा दें। भोजन में खीर को भी शामिल करें। ऐसा करने से आपकी तरक्‍की होगी। शुक्रवार को एक दक्षिणावर्ती शंख लेकर उसमें गंगाजल युक्त जल लेकर भगवान विष्‍णु का अभिषेक करें। ऐसा करने से घर में धन का आगमन होने लगेगा।

ध्यान रखें कि शुक्रवार के दिन न तो किसी से उधार लें और न दें। मान्यता है कि शुक्रवार के दिन गया धन वापस नहीं आता। इस दिन तामसिक भोजन खासतौर पर मांसाहार और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन किसी को चीनी नहीं देनी चाहिए। ऐसा करने से शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है।