Dream Meaning In Hindi: इंसान सपने में बहुत सी चीजें देखता है। स्वप्न शास्त्र अनुसार जो भी चीजें आप सपने में देखते हैं उन सबका कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है। सपने अच्छे या बुरे दोनों ही प्रकार के होते हैं। यहां हम आपको बताएंगे उन सपनों के बारे में जो भविष्य में धन के आने का संकेत देते हैं। ये जरूरी नहीं की सपने में धन दिखना ही लक्ष्मी आगमन का संकेत है इसके अलावा भी बहुत से सपने ऐसे होते हैं जो आपकी आर्थिक स्थिति के बारे में बताते हैं।
सपने में अगर आपको हरे भरे बाग-बगीचे या फिर खेत दिखाई दें यानी चारों तरफ सिर्फ हरियाली ही हरियाली दिखे तो इसका मतलब है कि आपको जल्द धन प्राप्त होने वाला है। इसी तरह यदि आपको सपने में शंख और मंदिर की घंटियों की आवाज सुनाई दे तो इसका मतलब आपके पास किसी न किसी माध्यम से धन आने वाला है।
सपने में उल्लू देखना भी धन की प्राप्ति का संकेत माना जाता है। सपने में लाल साड़ी वाली महिला पूर्ण श्रृंगार करे दिखाई दे तो इसका मतलब है आपको लक्ष्मी मां ने दर्शन दिए हैं। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति जल्द अच्छी होने का संकेत मिलता है। सपने में गन्ने को देखना भी पैसों के आने का संकेत माना जाता है। अगर सपने में आपको सफेद या फिर सुनहरे रंग का सांप दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपको जल्द ही धन की प्राप्ति होगी।
सपने में अपने आप को घोड़े पर चढ़ते देखना मतलब आपको कोई नया काम मिल सकता है। जिससे आपको अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा। नौकरी वालों को ये सपना आए तो इसका अर्थ है आपकी उन्नति होगी। अगर आप सपने में काले बादल देखते हैं साथ ही बारिश भी दिखे तो इसका मतलब आप जिस भी चीज में निवेश कर रहे हैं वहां आपको लाभ मिलने वाला है। सपने में पान खाना सुख समृद्धि आने का सूचक है।
स्वप्न में यदि आपको छोटा बालक ठुमक-ठुमक कर चलता दिखता है तो इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही कहीं से धन मिलने वाला है। सफेद कमल, लाल कमल, केतकी, चमेली, चांदनी एवं गुलमोहर के फूल सपने में दिखाई देना निश्चित ही भविष्य में अपार धन-संपत्ति के आने का संकेत है।
