Dream Interpretation: इंसान कई बार सपने में कई अजीबोगरीब चीजें देखता है। जिनका हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं होता है। इसलिए इन सपनों का अर्थ निकाल पाना मुश्किल होता है। यहां हम बात कर रहे हैं मृत्यु से जुड़े सपनों के बारे में जिनका स्वप्न शास्त्र अनुसार कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है।

मृत्यु से जुड़े सपने हमेशा बुरे नहीं होते। यदि आप सपने में किसी ऐसे इंसान की मृत्यु देखते हैं जो लंबे समय से बीमार है तो इसका मतलब अब उसकी सेहत में सुधार आने वाला है। सपने में अपनी मौत देखने का मतलब है कि आपकी उम्र बढ़ जाएगी। ये सपना आपके जीवन में चल रही परेशानियों को खत्म होने का भी संकेत देता है। सपने में मौत देखना जीवन में कुछ नई शुरुआत होने का भी सूचक माना जाता है। अगर आप सपने में किसी प्रियजन की मौत देखते हैं तो ये सपना भी शुभ है।

यदि सपने में आपको अपना कोई मृत प्रियजन आशीर्वाद देता हुआ दिखे तो इसका मतलब है कि आपको अपने किसी काम में सफलता हासिल होने वाली है। अगर सपने में पूर्वज आपको कोई फल देता दिखाई दे तो इसे बेहद ही शुभ माना जाता है। यदि कोई मृत व्यक्ति बार-बार सपने में दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि उसकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है। ऐसे में उस मृत व्यक्ति के नाम से पुण्य कर्म, दान आदि करना चाहिए। इन बर्थ डेट वाले खूबसूरती देखकर बहुत जल्दी हो जाते हैं आकर्षित, इनके कई हो सकते हैं प्रेम संबंध

सपने में अगर आपको भूत-प्रेत दिखाई दे तो ये अशुभ माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है कि भविष्य में आपको कोई नुकसान होने वाला है। अगर सपने में आपने किसी की हत्या होते देखी है तो ये इस बात का संकेत है कि आपको धोखा मिलने वाला है। वहीं अगर आपने किसी व्यक्ति को जलते हुए देखा है तो ये सपना धन प्राप्ति का सूचक होता है। अगर सपने में आपने कोई शव देखा है तो इसका मतलब है कि आपका भाग्य जगने वाला है।