Sapno Ka Matlab In Hindi: सोते समय सपने देखना आम बात है। लेकिन स्वप्न शास्त्र अनुसार ये सपने ऐसे ही नहीं आते हर सपने के आने का कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है। अकसर लोग सपने में भूत-प्रेत, आत्मा या फिर मृत्यु देखते हैं। ये सपने भयभीत करने वाले होते हैं। लेकिन स्वप्न शास्त्र अनुसार ये जरूरी नहीं कि डराने वाले सपने हमेशा बुरे ही हों इनका अच्छा मतलब भी होता है, जानिए कैसे…

सपने में अगर आप अपने अपने पूर्वज को देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी कोई अधूरी इच्छा पूरी होने वाली है। यदि पूर्वजों के हाथों आप फल ग्रहण कर रहे हैं तो ये सपना और भी अधिक शुभ माना गया है। अगर आप सपने में अपने आप को या फिर किसी दूसरे को मरा हुआ देख रहे हैं तो ये शुभ सपना माना जाता है। ये सपना लंबी उम्र होने का संकेत देता है। साथ ही आपके जीवन में किसी चीज की नई शुरुआत हो सकती है।

सपने में डरावनी आकृति या भूत-प्रेत देखना अच्छा नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है कि भविष्य में आपको नुकसान होने वाला है। यदि सपने में कटा हुआ सिर देखें तो इसका मतलब आपकी परेशानी बढ़ने वाली है। यदि आपने सपने में अपनी छत या आकाश में भूत देखा तो भविष्य में आपको कोई नुकसान हो सकता है। सपने में अगर किसी की हत्या होती देखें तो इसका मतलब आपकी परेशानी बढ़ने वाली हैं। वहीं अगर चिता जलती हुई दिखे तो इसका मतलब धन की प्राप्ति हो सकती है। स्वप्न शास्त्र अनुसार यदि कोई व्यक्ति बीमार है और वह सपने में शव को देखे तो इसका मतलब वह जल्द ठीक होने वाला है।

अगर आपके जानने में किसी व्यक्ति की मृत्यु बीमार होकर हुई हो और वह सपने में स्वस्थ दिखाई दे तो इसका मतलब उस इंसान ने कहीं और जन्म ले लिया है। ये सपना बताता है कि अब आप भी उनकी चिंता लेना छोड़ दें और अपने जीवन में आगे की ओर बढ़ने पर ध्यान दें। मरे हुए व्यक्ति का सपने में मौन दिखाई देना आपको किसी गलत कार्य को करने से रोकने का संकेत देता है।