Dream Interpretation: सोते हुए सपने देखना आम बात है। लेकिन स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने यूं ही नहीं आते इनके पीछे कुछ न कुछ रहस्य छिपा होता है। सपने हमें हमारे भविष्य के बारे में संकेत देते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जानवरोंं से जुड़े हैं। वैसे तो सपने में जानवर देखना धन लाभ का सूचक माना जाता है लेकिन कई बार ऐसे सपने कुछ अशुभ संकेत भी देते हैं।
गाय: ज्योतिष अनुसार सपने में गाय देखना शुभ माना जाता है। यह इस बात का संकेत है कि आपको जल्द ही धन और मान-सम्मान की प्राप्ति होने वाली है। सपने में सफेद गाय दिखे तो आपको शक्कर या चांदी के व्यापार में लाभ मिलेगा। चितकबरी गाय दिखने पर भी व्यापार में लाभ होगा। अगर सपने में आप गाय का दूध निकलते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि संपत्ति या व्यापार में लाभ होगा।
कुत्ता: यदि सपने में कुत्ता रोते हुए दिखाई दे तो इसका मतलब है कि कोई बुरा समाचार सुनने को मिल सकता है और यदि कुत्ता सामान्य अवस्था में दिखाई दे तो इसका मतलब आप किसी पुराने दोस्त से मिल सकते हैं।
बिल्ली: इस जानवर का सपने में दिखना अच्छा नहीं माना गया है ये इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में आपकी किसी से लड़ाई हो सकती है।
ऊंट: ऊंट का सपना देखना अच्छा नहीं माना जाता है। चलते हुए ऊंट का दिखना मतलब कोई शारीरिक समस्या उत्पन्न हो सकती है। खड़े हुए ऊंट को देखने का मतलब है आपको किसी भी तरह की विपत्ति आ सकती है।
काला नाग: सपने में काला नाग देखने का मतलब है आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगें साथ ही आपका मान सम्मान बढ़ेगा।
मछली: मछली को लक्ष्मी का सूचक कहते हैं। सपने में इसे देखने का मतलब है आपको धन की प्राप्ति होने वाली है।
शेर: सपने में शेर देखने का मतलब है आपके सभी शत्रु आपसे डर कर रहेंगें। हर क्षेत्र में आपको विजय प्राप्त होगी। शेर शेरनी को एक साथ देखने का मतलब है कि आपका शादीशुदा जीवन खुशहाल रहेगा।
हाथी: हाथी का सपने में दिखना इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में सुखों की बढ़ोतरी होगी। लेकिन सपने में खड़े हाथी को देखना मतलब आपके किसी कार्य में अड़चन आ सकती है। अगर सपने में आप हाथी की सवारी कर रहे हैं तो मतलब आपके जीवन में सुख शांति समृद्धि की बढ़ोतरी होगी।
घोड़े: सपने में अगर आप अपने को घोड़े पर चढ़ते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है आपको अपने कार्य में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। तो वहीं घोड़े से गिरते देखने का अर्थ है कि आपको किसी काम में हानि हो सकती है।
लोमड़ी: सपने में लोमड़ी देखने का मतलब है कि आपको किसी करीबी दोस्त से धोखा मिल सकता है।
