December 2021 Rashifal: मीन राशि: इस राशि वालों के करियर के लिए ये महीना काफी शुभ साबित होने वाला है। सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। नौकरी में बदलाव से आपको लाभ प्राप्त होगा। इस महीने अधूरे रूके हुए कार्य आप पूरे कर पायेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यापार में भी अच्छी खासी तरक्की मिलने के आसार रहेंगे। खासतौर से पार्टनरशिप के काम में लाभ प्राप्त होगा। करियर में आगे बढ़ाने की दिशा में जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
कुंभ राशि: इस राशि वालों के लिए भी ये महीना शानदार साबित होगा। करियर में आश्चर्यजनक परिणाम प्राप्त होंगे। सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। कार्यस्थल पर आपके काम की जमकर तारीफ होगी। आपको अपने प्रयासों का उचित फल प्राप्त होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आप अपने रूके हुए कार्यों को इस महीने पूरा कर पायेंगे। कुछ लोग नौकरी छोड़कर व्यापार शुरू कर सकते हैं। पदोन्नति के प्रबल आसार रहेंगे।
वृश्चिक राशि: इस राशि वालों के करियर के लिए भी ये महीना शानदार साबित होने वाला है। करियर में तरक्की के रास्ते खुलेंगे। सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपने हर काम को बेहतर ढंग से पूरा कर पायेंगे। नौकरी बदलने पर सैलरी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो सकती है। यात्रा से धन लाभ होने के आसार रहेंगे। कार्यस्थल पर आपके काम की जमकर प्रशंसा होगी। (यह भी पढ़ें- Shani: 2022 में किन राशि वालों को शनि साढ़े साती और ढैय्या से मिल जाएगी मुक्ति, जानिए)
सिंह राशि: इस राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना काफी अच्छा साबित होने वाला है। करियर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। निवेश से लाभ प्राप्त होगा। जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं उनके लिए ये महीना अनुकूल साबित होगा। धन का आगमन इस पूरे महीने होते रहेगा। कर्ज का निपटारा कर सकेंगे। (यह भी पढ़ें- इन 4 राशि के लोगों में जीतने का होता है जबरदस्त जुनून, इन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलने के रहते हैं आसार)