Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य नीतिशास्त्र आचार्य चाणक्य द्वारा रचित एक नीति ग्रन्थ है। इस ग्रंथ में सूत्रात्मक शैली में जीवन को सुखमय बाने के लिए कई उपयोगी सुझाव दिये गये हैं। इसमें व्यवहार संबंधी सूत्रों के साथ-साथ, राजनीति संबंधी सूत्रों का भी समावेश होता है। आचार्य चाणक्य का मानना था कि जिस काम में लोगों की मंशा सही नहीं होती यानी जिसमें दूसरों का अहित छिपा होता है वो काम सही नहीं है। जानिए ये कौन से 3 काम हैं…
झूठ बोलने से बचें: एक कहावत है कि झूठ के पांव नहीं होते। एक न एक दिन झूठ पकड़ा ही जाता है। अगर ऐसे में आप किसी से कोई झूठ बोलकर अपना लाभ लेते हैं तो इससे एक न एक दिन आप अपना सम्मान खो ही बैठेंगे। ऐसे लोगों को कोई भी पसंद नहीं करता। इसलिए अपने मान-सम्मान की रक्षा के लिए झूठ बोलने से बचें।
बुराई न करें: अकसर लोगों की आदत होती है दूसरों में कमियां निकालने की। इसलिए ऐसे लोग जब भी किसी के साथ बैठते हैं बस दूसरों की बुराई करते रहते हैं। ये लोग हमेशा दूसरों की खुशियों और तरक्की से जलते रहते हैं इसलिए बुराई करके दूसरों के सम्मान को गिराने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा करके दूसरों का नहीं बल्कि खुद का ही मान-सम्मान गिरता है। इन लोगों पर कभी कोई विश्वास नहीं करता है। इन तारीख में जन्मे लोग होते हैं घमंडी और जिद्दी, पैसों का नहीं रहता अभाव लेकिन इस क्षेत्र में मिलती है असफलता
धन का गलत प्रयोग न करें: कहते हैं कि धन का उपयोग सही कामों में ही करना चाहिए। अगर आप धन को गलत कार्यों में लगाएंगे तो इससे आपका ही एक न एक दिन अहित होगा। ध्यान रखिए धन से आप किसी का अहित करके ताउम्र के लिए अपना सम्मान खो देते हैं। इंसान अपने धन से नहीं बल्कि अपने अच्छे कर्मों से जाना जाता है। Shukrawar Ke Upay: धन में बढ़ोतरी के लिए शुक्रवार के दिन किये जाते हैं ये ज्योतिषीय उपाय