Chanakya Niti Quotes: आज के दौर में चाणक्य की नीतियों को खूब पसंद किया जाता है। चाणक्य नीति जीवन के हर एक मोड़ पर कारगर सिद्ध होती हैं। इंसान को किस परिस्थिति में कैसा व्यवहार रखना चाहिए और अपनी परेशानियों से कैसे निपटना चाहिए ये सब बातें चाणक्य नीति में बड़े ही विस्तार से बताया गया है। जानिए चाणक्य नीति की कुछ विचारणीय बातें जिसे आप अपना वाट्सएप (Whatsapp Status)), फेसबुक स्टेट्स (Facebook Status) भी बना सकते हैं…

चाणक्य नीति से सीखने योग्य बातें:
– जब तुम्हारे जीवन में कुछ अच्छा हो रहा हो तो उसे दूसरों से साझा करने की गलती कभी मत करना।
– जैसे-जैसे आयु बढ़ती है, तुम्हें ये आभास होने लगता है कि तुमने व्यर्थ ही उन लोगों को महत्व दिया जिनका तुम्हारे जीवन में कोई योगदान था ही नहीं।
– सिंह से सीखो– जो भी करना जोरदार तरीके से करना और दिल लगाकर करना।
– दुसरों की गलतियों से सीखो, अपने ही अनुभव से सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ जाएँगी।
– मूर्खों से तारीफ सुनने से बुद्धिमान से डाट सुनना ज्यादा बेहतर है।

चाणक्य नीति की महत्वपूर्ण बातें:
– भाग्य उनका साथ देता है, जो हर संकट का सामना करके भी अपना लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहते हैं।
– बुद्धिमान व्यक्ति का कोई भी शत्रु नहीं होता।
– जिस तरह गाय का बछड़ा हजारो गायो में अपनी माँ के पीछे जाता है। उसी तरह मनुष्य के कर्म भी मनुष्य के ही पीछे जाते है।
– हर एक दोस्ती के पीछे अपना खुदका का स्वार्थ छिपा होता है। स्वार्थ के बिना कभी कोई दोस्ती नहीं होती। ये एक कटु सत्य है।

चाणक्य नीति की विचारणीय बातें:
– गरीबी, बीमारी, दुःख, कारावास और दुसरे पाप ये हमारे खुद के गुनाहों का ही फल है।
– व्यक्ति अकेले ही पैदा होता है और अकेले ही मर जाता है और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मो का फल खुद ही भुगतता है और वह अकेले ही नरक या स्वर्ग जाता है।
– जैसे ही भय आपके करीब आये, उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये।
– कोई भी व्यक्ति अपने कार्यो से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।
– जो समय बीत गया, उसे याद कर पछताना बेकार है अगर कोई गलती हुई भी है तो उससे सबक लेकर वर्तमान को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करना चाहिए।”