Chaitra Navratri 2021 Start And End Date: चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलेंगे। मां दुर्गा की उपासना के ये नौ दिन हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद ही खास माने जाते हैं। वैसे तो मां की सवारी शेर है लेकिन नवरात्रि में मां दुर्गा अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आती हैं। ज्योतिष शास्त्र अनुसार मां दुर्गा के वाहनों से ही सुख समृद्धि का पता लगाया जाता है। इस बार नवरात्रि मंगलवार से शुरू हो रही हैं इसलिए माता की सवारी घोड़ा रहेगी।
मां की सवारी का ऐसे चलता है पता: देवी भागवत पुराण में कहे गये एक श्लोक के अनुसार अगर नवरात्र का आरंभ सोमवार या रविवार से होता है तो मां की सवारी हाथी मानी जाती है, शनिवार-मंगलवार को होता है तो मां घोड़े पर सवार होकर आती हैं, गुरुवार या शुक्रवार को नवरात्र शुरू होते हैं तो माता डोली पर आती हैं, वहीं बुधवार के दिन नवरात्र प्रारंभ होने पर मां का आगमन नाव पर हुआ माना जाता है। इस बार नवरात्रि का आरंभ मंगलवार से हो रहा है इसलिए मां भगवती की सवारी अश्व यानि घोड़ा रहेगी।
मां की सवारी घोड़ा के क्या है मायने: माना जाता है कि जब भी मां घोड़े पर सवार होकर आती हैं तो इसका अर्थ ‘छत्रभंग स्तुरंगमे’ बताया गया है। यानि इससे सत्ता में उथल-पुथल की स्थिति और शासन परिवर्तन का योग बनता है। पड़ोसी देशों से युद्ध की आशंका बढ़ जाती है। कुछ जगहों पर आंधी-तूफान आने के संकेत मिलते हैं।
नवरात्रि के नौ दिन:
नवरात्रि का पहला दिन: 13 अप्रैल दिन मंगलवार, मां शैलपुत्री की पूजा और घटस्थापना।
नवरात्रि का दूसरा दिन: 14 अप्रैल दिन बुधवार, मां ब्रह्मचारिणी पूजा।
नवरात्रि का तीसरा दिन: 15 अप्रैल दिन गुरुवार, माँ चंद्रघंटा पूजा।
नवरात्रि का चौथा दिन: 16 अप्रैल दिन शुक्रवार, माँ कुष्मांडा पूजा।
नवरात्रि का पांचवां दिन: 17 अप्रैल दिन शनिवार, माँ स्कंदमाता पूजा।
नवरात्रि का छठा दिन: 18 अप्रैल दिन रविवार, माँ कात्यायनी पूजा।
नवरात्रि का सातवां दिन: 19 अप्रैल दिन सोमवार, माँ कालरात्रि पूजा।
नवरात्रि का आठवां दिन: 20 अप्रैल दिन मंगलवार, माँ महागौरी पूजा और कन्या पूजन।
नवरात्रि का नौवां दिन: 21 अप्रैल दिन बुधवार, माँ सिद्धिदात्री पूजा, कन्या पूजन और रामनवमी।