Career Monthly Horoscope, करियर मासिक राशिफल अगस्त 2020: मेष: करियर की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी, क्योंकि आपके दशम भाव में बैठे शनि आपको पूरी तरह, काम के प्रति केंद्रित रखने में मदद करेंगे। जिससे आप काम का अत्यधिक बोझ अपने ऊपर ले सकते हैं। हालांकि इससे आपको अपने कार्यक्षेत्र पर भविष्य में फायदा मिलेगा। परंतु काम की अधिकता के चलते आपके मानसिक तनाव में भी वृद्धि होगी। वहीं, यदि आप व्यापार करते हैं तो, आपके लिए समय सकारात्मक रहेगा।

वृष: आपके दशम भाव के स्वामी शनि, इस माह आपके नवम भाव में विराजमान होकर, आपके करियर को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। जिसके चलते कार्य क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा। साथ ही नौकरी पेशा वो जातक जो, लंबे समय से अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन किए हुए थे, उन्हें भी इस दौरान कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। इस समयावधि आप अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल होंगे, जिससे आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। यदि आप व्यापारी हैं तो, आपको विदेशी स्रोतों से अच्छा लाभ मिलने की भी संभावना है।

मिथुन: आपके दशम भाव में बैठे मंगल मजबूत स्थिति में होते हुए, इस माह आपके कार्यक्षेत्र को सकारात्मक बनाएँगे। जिससे शुरुआती दिनों में आपको भरपूर फायदा होगा। इसके साथ ही अष्टम भाव में बैठे शनि की दृष्टि आपके दशम भाव में होने से, आपका मन कुछ हद तक दुखी ज़रूर होगा, जिससे आपके मानसिक तनाव में वृद्धि होगी। हालांकि इस दौरान आप मनचाहा काम करते दिखाई देंगे। विशेष रुप से आपके लिए महीने का उत्तरार्ध काफी महत्वपूर्ण रहेगा, क्योंकि आप हर कार्य को बेहद आसानी से पूरा कर सकेंगे। वहीं यदि आप व्यापारी हैं तो, इस दौरान साझेदारी के व्यापार से आपको अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी।

कर्क: इस माह नवम में बैठे मंगल और उस पर शनि की दृष्टि, कार्यक्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है। नौकरीपेशा जातकों का स्थानांतरण संभव है, साथ ही आप सही दिशा में प्रयास करते भी नजर आएँगे। जिससे कार्य स्थल पर आपको भविष्य में सफलता मिलेगी। आपका मनचाही जगह पर ट्रांसफर होना होना भी, आपको मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाएगा। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में, जब मंगल का गोचर आपके दशम भाव में होगा तो, वह समय आपकी उन्नति के लिए सबसे शुभ समय रहने वाला है। वहीं यदि आप व्यापार करते हैं तो, आपको सरकारी क्षेत्र से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।

सिंह: अगस्त में आपको करियर के मामले में, बेहतर शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। खासतौर से महीने के उत्तरार्ध में, आपको जबरदस्त सफलता मिलेगी, जिससे आपका भाग्य उदय होगा और आप अपने कार्य क्षेत्र में सफलता अर्जित करने में कामयाब होंगे। इस दौरान आपके वरिष्ठ अधिकारी भी आप से आकर्षित दिखाई देंगे, जिसका सकारात्मक प्रभाव आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगा। वहीं यदि आप व्यापार करते हैं तो, इस दौरान आपको अपने व्यापार में विस्तार करने के बहुत से अवसर भी प्राप्त होंगे।

कन्या: करियर की बात करें तो, राहु की प्रबल स्थिति आपको इस दौरान कार्य क्षेत्र में बेहतर परिणाम दिलाने का कार्य करेगी। इससे कार्यस्थल पर आप, सभी को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होंगे और, आपके शत्रु भी आपके मित्र बन जाएंगे। इसके साथ ही यदि आप व्यापार करते हैं तो भी, आपके प्रगति के रास्ते खुलेंगे, जिसके चलते ये महीना आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा। साथ ही सरकारी क्षेत्र से भी, आपको लाभ मिलेगा। हालांकि इस दौरान आपको कोई भी गैर कानूनी गतिविधि करने से, खुद को बचाने की आवश्यकता होगी।

तुला: इस माह आपके दशम भाव में सूर्य देव विराजमान होते हुए, कार्य क्षेत्र में आपको भरपूर सफलता देने का कार्य करेंगे। जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। साथ ही आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान आपको अपने व्यवहार या अहंकार के चलते, कुछ समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ेगा। ऐसे में अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मचारियों के प्रति, अच्छा व्यवहार रखते हुए उनकी सराहना करें। वहीं, महीने का उत्तरार्ध व्यापारियों के लिए, थोड़ा कमजोर रहने की आशंका है।

वृश्चिक: आपके तीसरे भाव में बैठे शनिदेव, इस माह आपको करियर में बेहतर परिणाम देंगे। जिससे आप हर चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए, आगे बढ़ सकेंगे। पारिवारिक क्षेत्र में भी, आपको सफलता मिलेगी। साथ ही सूर्य का गोचर महीने की शुरुआत में आपके नवम भाव में होगा, उसके बाद उत्तरार्ध में जब सूर्य दशम भाव में प्रवेश करेंगे तो, कार्य क्षेत्र में आपको मन वांछित सफलता मिलने के योग बनेंगे। इससे आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी, साथ ही पदोन्नति मिल सकेगी। वहीं यदि आप व्यापार करते हैं तो, साझेदारी में व्यापार करना आपके लिए थोड़ा नुक़सानदेह सिद्ध हो सकता है।

धनु: इस माह आपके सप्तम भाव में बैठे शुक्र, बुध और राहु की उपस्थिति, आपको कार्यक्षेत्र में काफी शुभ परिणाम देने का कार्य करेगी। हालांकि यदि आप नौकरी करते हैं तो, आपको अपने सहकर्मी के साथ अच्छे संबंध बैठने की आवश्यकता होगी, अन्यथा आपकी छवि खराब हो सकती है। बिज़नेस में व्यापारी जातकों को ज़बरदस्त फायदा मिलेगा। आप अपने व्यापार में विस्तार करने में सफल रहेंगे। इसके साथ ही आपके जीवन में तरक्की के रास्ते खुलेंगे।

मकर: आपके दशम भाव के स्वामी शुक्र, इस माह आपके छठे भाव में राहु और बुध के साथ ही युति करेंगे, जिस पर मंगल की दृष्टि होगी। ऐसे में यह समय कार्य क्षेत्र के लिए शुभ रहेगा। इस दौरान आपको अच्छे समाचारों की प्राप्ति होगी। साथ ही आपका मन अपने कार्यो में अधिक लगेगा, जिससे आप समय पर हर कार्य को पूरा करने में सक्षम होंगे। वहीं व्यापारी जातकों के लिए भी, समय अच्छा है। बावजूद इसके उन्हें किसी भी बड़े निवेश को करने से पहले, किसी विशेषज्ञ की सलाह लेने की जरूरत होगी।

कुंभ: आपके दशम भाग के स्वामी मंगल, इस माह आपके दूसरे भाव में विराजमान होंगे, जिससे कार्यक्षेत्र में आपकी वृद्धि होगी। इस दौरान आप अपने उन सभी पूर्व के अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कर सकेंगे, जिन्हें पूरा करने में आपको परेशानी आ रही थी। इसे देख आपके अधिकारी भी, आपसे खुश होंगे और आपकी पदोन्नति संभव है। वहीं यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करते हैं तो, यह समय आपके लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगा। इसके साथ ही धर्म-कर्म, ज्ञान, मीडिया, ग्लैमर, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, आदि के क्षेत्र से जुड़े जातकों को, सबसे बेहतर नतीजे मिलने के योग बन रहे हैं।

मीन: इस माह आप अधिक साहसी होंगे, जिसके चलते आप अपनी कार्यकुशलता और बुद्धिमानी पर विश्वास रखते भी दिखाई देंगे। ऐसे में आपको सलाह दी जाती हैं कि दूसरों से कार्यस्थल पर मीठा बोलें तथा किसी की भी बुराई करने से बचें। क्योंकि महीने के उत्तरार्ध में जब सूर्य छठे भाव में विराजमान होंगे तो, ऐसा करने से आपकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है। इस माह व्यापारी जातकों के शत्रु भी सक्रिय रहेंगे, परंतु वो अपनी सोच-समझ और मेहनत से अपने शत्रुओं का डटकर सामना करते दिखाई देंगे।

परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।