Capricorn Horoscope June 2020 (Makar Rashifal June 2020): करियर एवं व्यवसाय: इस माह सूर्य का गोचर आपके छठे भाव में होने से, कार्यक्षेत्र में आप अपने विरोधियों के हर षड्यंत्र को परास्त करने में सफल होंगे। परंतु राहु के साथ सूर्य की स्थिति, आपको कार्यक्षेत्र पर कुछ स्वास्थ्य कष्ट देगी। इसका असर आपके कार्यस्थल पर सबसे अधिक पड़ेगा और इसके परिणामस्वरूप, आपका मन किसी भी कार्य में नहीं लग सकेगा। वहीं, नौकरी पेशा जातकों का स्थान परिवर्तन होने के भी योग बनेंगे। साथ ही पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे जातकों के लिए, समय अच्छा रहने की संभावना है।

प्रेम एवं संबंधः इस माह पंचम भाव में पंचमेश शुक्र की उपस्थिति, आपके प्रेम जीवन के लिए शुभ रहेगी। जिसके चलते इस दौरान आप अपने प्रियतम के ऊपर, अपना प्रेम बरसाते दिखाई देंगे। आप उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए, कोई खास तोहफ़ा या कहीं बाहर ले जाने का प्लान भी कर सकते हैं, जिससे आपके रिश्ते में और अधिक मधुरता व मजबूती आएगी। वहीं, शादीशुदा जातकों को इस माह मिश्रित परिणामों की प्राप्ति होगी। हालांकि आपका दांपत्य जीवन सुचारु रुप से चलता रहेगा, परंतु शनि की दृष्टि जीवनसाथी को स्वास्थ्य कष्ट देने का कार्य करेगी, जिससे उनका स्वभाव कुछ चिड़चिड़ा होगा।

वित्तीय स्थितिः जून माह में एकादश भाव के स्वामी मंगल, आपके दूसरे भाव में महीने के पूर्वार्ध में रहेंगे। जिसका असर आपके आर्थिक जीवन पर पड़ेगा। इसके साथ ही पंचम भाव के स्वामी शुक्र पंचम भाव में बैठकर, एकादशी भाव आपको दृष्टि करेंगे, जिससे धन संबंधी मामलों में आपको अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। इसके परिणामस्वरूप, आप विभिन्न स्रोतों से धन लाभ करने में भी सफल होंगे।

शिक्षा एवं ज्ञानः यह समय शिक्षा के लिए विशेष अच्छा रहेगा, क्योंकि इस दौरान विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देते नजर आएँगे। जिसके चलते उन्हें आने वाली परीक्षाओं में अच्छे अंकों की प्राप्ति भी होगी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी, राहु और बुध की युति अति शुभ रहने वाली है। हालांकि इसके लिए आपको शुरुआत से ही, मेहनत करने की आवश्यकता होगी। वहीं, विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे छात्रों को भी अभी, थोड़ा इंतजार अधिक करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य जीवन: इस माह आपको अत्यधिक, वसा युक्त भोजन करने से परहेज करना होगा। साथ ही जिन लोगों को मधुमेह की समस्या है, उन्हें भी इस दौरान अपना विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। क्योंकि आपकी राशि में शनि के साथ वक्री बृहस्पति विराजमान होते हुए, आपको स्वास्थ्य हानि दे सकते हैं। ऐसे में आवश्यक होगा कि खुद को पहले से ही सावधान रखते हुए समय-समय पर डॉक्टर की राय लेते रहें।

उपयोगी उपायः अपने कुल देव की आराधना करें। साथ ही घर से निकलते समय अपनी जेब में, पीले रंग का एक रूमाल आवश्यक रखें।

परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।

जून 2020 मासिक राशिफल सभी राशियों का यहां देखें:

। मेष राशि । वृष राशि । मिथुन राशि । कर्क राशि । सिंह राशि । कन्या राशि । तुला राशि । वृश्चिक राशि । धनु राशि  मकर राशि । कुंभ राशि । मीन राशि