Cancer Horoscope June 2020 (Kark Rashifal June 2020): करियर एवं व्यवसाय: इस माह कर्क राशि के जातकों के करियर में, बहुत उतार-चढ़ाव आने की आशंका है। विशेष रूप से महीने के पूर्वार्ध में आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता होगी, क्योंकि इस दौरान आपके विरोधी आपको हानि पहुंचा सकते हैं। जिसके परिणामस्वरूप, आपका मान-सम्मान भी प्रभावित होगा। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में स्थितियों में कुछ परिवर्तन आएगा, जिससे कार्य क्षेत्र में आपको सफलता की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही आप हर कार्य को समय पर पूरा करने में भी, सफल दिखाई देंगे।
प्रेम एवं संबंधः प्रेमियों के लिए ये महीना अच्छा रहने वाला है। खासतौर से महीने का उत्तरार्ध आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा, क्योंकि इस दौरान आपके प्रेम जीवन को नई दिशा मिलेगी। साथ ही आप अपने प्रेमी के साथ समय व्यतीत करते दिखाई देंगे। वहीं, शादीशुदा जातकों को इस माह थोड़ा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि सप्तम भाव में शनि की उपस्थिति आपके जीवन साथी को स्वास्थ्य हानि दे सकती है। जिसका सीधा असर आपके दांपत्य जीवन पर भी दिखाई देगा।
वित्तीय स्थितिः आर्थिक जीवन के लिए, यह माह मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। खासतौर से महीने के पूर्वार्ध में आपको अधिक शुभ फलों की प्राप्ति होगी, क्योंकि इस दौरान शुक्र देव और सूर्य देव की उपस्थिति आपकी राशि के विभिन्न भाग में होने से, आपकी आमदनी में बढ़ोतरी का कारण बनेगी। जिससे आप अपने किसी पुराने कर्ज को चुकाने में भी सफल होंगे। हालांकि मंगल देव आपके ख़र्चों में वृद्धि कर सकते हैं, जिसपर आपको लगाम लगाने की ज़रूरत होगी, अन्यथा आर्थिक तंगी संभव है।
शिक्षा एवं ज्ञानः कर्क राशि के छात्रों के लिए, महीने की शुरूआत थोड़ी कष्टदायक रहेगी। क्योंकि इस दौरान आपके जीवन में शिक्षा से जुड़ी बहुत सी चुनौतियाँ आने की आशंका है। ऐसे में आपको केवल अपनी शिक्षा के प्रति अपना ध्यान केंद्रित रखने की सलाह दी जाती है, अन्यथा पढ़ाई में रुकावट आपको परीक्षा में विपरीत परिणाम दे सकती है। हालांकि 18 जून के बाद, मंगल का गोचर नवम भाव में होने से, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अनुकूल फल प्राप्त होंगे। साथ ही उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को भी, इस समय अपने हर सवालों को हल करने का शुभ अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य जीवन: स्वास्थ्य जीवन के लिए, यह महीना थोड़ा कमजोर रहने वाला है। क्योंकि सप्तम भाव में शनि और बृहस्पति की युति, साथ ही अष्टम भाव में मंगल की उपस्थिति, आपको स्वास्थ्य हानि पहुंचा सकती है। ऐसे में आपको विशेष तौर से सावधान रहते हुए, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता होगी।
उपयोगी उपायः हर शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष की जड़ में, सरसों अथवा तिल के तेल का एक दीपक जलाएं। साथ ही पीपल के वृक्ष को बिना छुए, उसकी सात परिक्रमा लगाएँ।
परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।
जून 2020 मासिक राशिफल सभी राशियों का यहां देखें:
। मेष राशि । वृष राशि । मिथुन राशि । कर्क राशि । सिंह राशि । कन्या राशि । तुला राशि । वृश्चिक राशि । धनु राशि । मकर राशि । कुंभ राशि । मीन राशि ।

