सप्ताह के सारे दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित हैं। बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए विशेष माना जाता है। कहते हैं गणपति जी की पूजा से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। जिस तरह से सोमवार का दिन भगवान शिवजी का और मंगलवार का दिन हनुमान जी का है। उसी तरह से बुधवार को भगवान गणेश की पूजा की जाती है और उनके लिए व्रत रखा जाता है।

मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति 7 बुधवार लगातार व्रत रख गणेश जी की विधि विधान पूजा करता है उसके घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती। ज्योतिषियों के मुताबिक व्रत रखने से भगवान खुश होते हैं। यहां आप जानेंगे बुधवार के दिन और किन उपायों को करने से भगवान गणेश जी के साथ-साथ मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

दुर्गा सप्तशती का पाठ करें: बुधवार के दिन यथासंभव दान करना चाहिए। यदि संभव हो तो हरी वस्तुओं का खासतौर पर दान करना चाहिए। इस दिन हर रंग का दान लाभकारी माना जाता है। बुधवार का दिन माता दुर्गा की उपासना के लिए भी विशेष माना जाता है। इस दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए। अगर समय का अभाव है तो 12 वें अध्याय और कुंजीकास्तोत्र का पाठ जरूर करें। मान्यता है ऐसा करने से आर्थिक संकट दूर होते हैं। इसके अलावा इस दिन सुहागिन महिलाओं को चूड़ियां भी दान कर सकते हैं। मान्यता है ऐसा करने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं।

भगवान गणेश का पूजन करें: बुधवार के दिन भगवान गणेश को मोदक या लड्डुओं का भोग लगाएं। अथर्वशीर्ष का पाठ करें। इसके बाद मां लक्ष्मी का विधि विधान से पूजन कर उन्हें गुलाब की माला चढ़ाएं और खीर का भोग लगाएं एवं उनसे अपने कल्याण के लिए प्रार्थना करें। प्रत्येक बुधवार ऐसा करने से कुछ ही दिनों में बुध की स्थिति में सुधार आने लगेगा।

108 बार जाप करें: मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश को दुर्वा चढ़ाने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। साथ ही प्रत्येक बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करते समय ऊँ गं गणपतये नमः का 108 बार जाप भी जरूर करें। मान्यता है ऐसा करने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं।

सिंदूर का तिलक लगाएं: बुधवार के दिन जब भी किसी महत्वपूर्ण कार्य पर जाएं तो सबसे पहले सिंदूर का तिलक जरूर लगा लें। मान्यता है इससे कार्य में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।