Budh Rashi Parivartan September 2021: बुध ग्रह संचार, बुद्धि, शिक्षा, भाषा और हास्य का कारक माना जाता है। ये मिथुन और कन्या राशि का स्वामी ग्रह है। ज्योतिष अनुसार कन्या राशि में ये ग्रह उच्च का होता है और गुरु की राशि मीन में नीच का होता है। 22 सितंबर को बुध शुक्र ग्रह की राशि तुला में गोचर करने जा रहा है जो 2 अक्टूबर तक इसी राशि में मौजूद रहेगा। जानिए 12 दिन की ये अवधि किन 4 राशि वालों के लिए विशेष रहेगी।
मेष: बुध का गोचर इस राशि वालों के लिए सबसे शुभ साबित हो सकता है। इस दौरान आपको कोई न कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। व्यापार हो या नौकरी दोनों ही क्षेत्रों के लिए ये समय शुभ दिखाई दे रहा है। हर जगह आपका प्रदर्शन बेहतर होगा। मां लक्ष्मी की इस दौरान आपके ऊपर विशेष कृपा रहेगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। इस अवधि में हाथ में आए अवसर को गवाने की भूल न करें।
कर्क: आपके लिए बुध का गोचर शुभ साबित होगा। मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी। नौकरी में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा। नया घर या वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं। इस अवधि में पैसा और प्रसिद्धि दोनों हासिल होगी। यात्रा से धन लाभ होने के आसार रहेंगे। फंसा हुआ धन भी वापस मिल सकता है।
कन्या: इस राशि के जातक इस अवधि में बुद्धि का सही इस्तेमाल करते हुए अच्छा खासा धन कमा सकेंगे। व्यापार में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। शिक्षा से जुड़े क्षेत्रों में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा। नई-नई योजनाओं से लाभ कमा सकेंगे। करियर के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयां पा सकते हैं। (यह भी पढ़ें- अगले 10 साल में इन 9 राशियों को शनि ढैय्या का करना पड़ेगा सामना, 3 राशि के जातक रहेंगे इससे मुक्त)
तुला: इस दौरान हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा। हर जगह आप जीत हासिल करने में सक्षम होंगे। धन लाभ के प्रबल आसार हैं। आप कारोबार का विस्तार करने की योजना बना सकते हैं। बुध का गोचर आपके संचार कौशल को बढ़ाएगा जिसका आपको करियर में जबरदस्त लाभ प्राप्त हो सकेगा। (यह भी पढ़ें- ज्योतिष अनुसार अच्छे लव पार्टनर साबित होते हैं इन 5 राशि के लोग, देखें क्या आपके हमसफर की भी यही है राशि)