Budh Rashi Parivartan July (Mercury Transit In Gemini) 2021: 7 जुलाई को बुध ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहा है। जहां पहले से ही सूर्य की भी उपस्थिति है। बुध और सूर्य के मिथुन राशि में एक साथ होने से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। ज्योतिष अनुसार ये योग शुभ फल प्रदान करने वाला माना जाता है। इसके कुंडली में होने से व्यक्ति अपने करियर में खूब तरक्की करता है। जानिए किन राशि वालों के लिए बुध का गोचर बेहद ही शानदार साबित होगा।
मिथुन: इस राशि के जातकों के लिए शानदार समय आने वाला है। इस दौरान आपको अपने प्रयासों में सफलता हासिल होगी। नई नौकरी के प्रबल आसार रहेंगे। नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है। काम के चलते की गई यात्रा से धन लाभ होगा। बिजनेस के लिए भी मुनाफे वाला समय रहेगा। माता-पिता के सहयोग से कुछ नया शुरू करेंगे। दोस्तों का साथ मिलेगा।
तुला: इस राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर काफी शुभ रहने वाला है। रुके हुए कार्य पूरे होंगे। यात्रा के शुभ योग बन रहे हैं और इनसे लाभ भी मिलेगा। घर पर पूजा पाठ का माहौल रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी। कार्यक्षेत्र में आपके काम की बॉस प्रशंसा करेंगे। वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है। यह भी पढ़ें- 5 राशियों पर चल रही है शनि की महादशा, शांति के लिए इस शनिवार अजमा सकते हैं ये ज्योतिषीय उपाय
वृश्चिक: इस राशि के जो जातक नौकरी में प्रमोशन के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उनकी ये इच्छा पूरी होती दिखाई दे रही है। माता-पिता से सहयोग मिलेगा। जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें अच्छी नौकरी के ऑफर आ सकते हैं। बिजनेस की शुरुआत के लिए समय अच्छा रहेगा। यह भी पढ़ें- हथेली में इस स्थान पर तिल होना बनाता है भाग्यशाली, ऐसे लोग होते हैं धनवान
धनु: इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। नई नौकरी मिलने के भी प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं। काम के चलते छोटी मोटी यात्रा करनी पड़ सकती है जिससे धन कमाने के भी आसार रहेंगे। निवेश के समय अच्छा है। इस दौरान हाथ में आए लाभ के अवसर न गवाएं।