Budh Rashi Parivartan May 2021: बुध 26 मई को अपनी ही राशि मिथुन में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस दिन चंद्र ग्रहण भी है और साथ ही बुध पूर्णिमा भी रहेगी। बुध मिथुन और साथ कन्या राशि के स्वामी ग्रह हैं। इन्हें बुद्धि का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिष अनुसार जब भी कोई ग्रह अपना स्थान बदलता है तो उसका असर सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है। यहां हम बात करेंगे उन राशि वालों की जिन्हें बुध के राशि गोचर से सबसे ज्यादा लाभ मिलने के आसार रहेंगे।
मेष: आपके लिए बुध का गोचर शानदार साबित होगा। करियर में जबरदस्त तरक्की के आसार नजर आ रहे हैं। आप अपनी बौद्धिक क्षमता के बल पर हर कार्य में सफल हो पायेंगे। बिजनेस में मुनाफा होगा और इसे बढ़ाने के नए-नए विचार मन में आयेंगे। किसी मित्र से भी धन लाभ हो सकता है। इस दौरान आपके कार्यों की हर जगह वाहवाही होगी।
मिथुन: आपकी ही राशि में बुध प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसका सबसे ज्यादा लाभ आपको मिलेगा। आपके रुके हुए कार्य बनने लगेंगे। अपनी बुद्धि के बल पर कुछ ऐसे काम करेंगे जिससे आपको तुरंत फायदा मिलेगा। कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात हो सकती है। नौकरी में प्रमोशन के प्रबल योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। मेहनत रंग लाएगी। अपनी ही राशि मकर में विराजमान हैं शनि देव, इन 3 राशियों पर चल रही है शनि साढ़े साती
वृश्चिक: आपके लिए बुध का गोचर शुभ रहेगा। नौकरी में बदलाव होगा। इनकम में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है। नये काम की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी। माता-पिता के सहयोग से आपको तरक्की मिलेगी। यात्राओं में भी कुछ न कुछ लाभ मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। कर्ज से मुक्ति मिल सकती है। मनी माइंडेड होते हैं इन 4 राशि के लोग, किसी न किसी स्वार्थ से बनाते हैं संबंध
धनु: आपका भाग्योदय होगा। आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। नया व्यापार शुरू करने के लिए समय काफी अच्छा है। नया वाहन या मकान लेने के भी योग बनेंगे। आपके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना होगी। दान-पुण्य के कार्यों में धन खर्च कर सकते हैं। इन बर्थ डेट वाले लोग होते हैं साहसी और मेहनती, इनके पास जमीन जायदाद की नहीं होती कमी
