Budh Rashi Parivartan August 2021: सावन का पवित्र महीना चल रहा है। इस महीने के तीसरे सोमवार के दिन 9 अगस्त को बुध ग्रह ने सिंह राशि में प्रवेश कर लिया है। ये गोचर कई राशि वालों के लिए सकारात्मक रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं। बुध 26 अगस्त तक सिंह राशि में विराजमान रहेंगे और इसके बाद कन्या राशि में प्रवेश कर जायेंगे। 17 अगस्त को सूर्य भी सिंह राशि में प्रवेश कर जायेंगे। जिससे इन दोनों ग्रहों की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। जानिए बुध के राशि गोचर से कौन सी 6 राशियों को लाभ मिलने की उम्मीद रहेगी।
मेष राशि: इस राशि वालों के लिए बुध का गोचर काफी शुभ रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं। आपको अचानक से धन लाभ होने के आसार रहेंगे। परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों के लिए भी समय काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। आपकी वाणी पहले से और भी अच्छी हो सकती है।
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर काफी शुभ रहेगा। आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। परिवार वालों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है। रुके हुए कार्य पूरे होने के योग बन रहे हैं। (यह भी पढ़ें- शान-ओ-शौकत के साथ जीना पसंद करते हैं इस मूलांक वाले, नीरज चोपड़ा का भी यही है बर्थ मूलांक)
मिथुन राशि: इस राशि वालों के लिए भी बुध का गोचर फायदेमंद साबित हो सकता है। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। व्यापार में आपको लाभ मिलने की उम्मीद रहेगी। नौकरी करने वाले जातकों को मनचाही जगह नौकरी मिल सकती है।
कन्या राशि: आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी के आसार रहेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी। निवेश के लिए भी समय काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। (यह भी पढ़ें- राज कुंद्रा पर चल रही है शनि ढैय्या, जानें तुला राशि वालों को शनि कब तक करेंगे परेशान)
धनु राशि: इस गोचर के दौरान आपका भाग्योदय होने के आसार रहेंगे। धन में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। बिजनेस करने वाले जातक अच्छा धन अर्जित कर सकेंगे। (यह भी पढ़ें- इस राशि की लड़कियों का स्वभाव होता है राजसी और रौबदार, इनके आगे किसी की नहीं चलती)
कुंभ राशि: बुध के गोचर के दौरान आपकी आय में बढ़ोतरी के आसार रहेंगे। आपको इस दौरान आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। नौकरी के अच्छे ऑफर प्राप्त होने के आसार रहेंगे। अगर आप किसी मुकदमे में उलझे हैं तो आपको फायदा मिल सकता है।