Budh Rashi Parivartan 2021: 3 जून गुरुवार के दिन बुध का वृषभ राशि में प्रवेश होने जा रहा है। बुध का गोचर 1:34 AM पर होगा और 7 जुलाई तक इसी राशि में रहेगा। ज्योतिष अनुसार ग्रह राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ असर जरूर देखने को मिलता है। यहां हम जानेंगे उन राशियों के बारे में जिनके लिए बुध का गोचर शुभ साबित होने वाला है। चेक करें आपकी राशि इस लिस्ट में शामिल है या नहीं?
मेष: आपके लिए बुध का गोचर लकी साबित होगा। आपको कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। खर्चों में कमी आएगी। भाई-बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा। पारिवारिक लाइफ अच्छी रहेगी। निवेश से लाभ मिलेगा। नई योजनाओं में पैसा लगाना शुभ रहेगा।
कर्क: आपके लिए बुध का राशि परिवर्तन शुभ रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। नौकरी वाले लोगों को शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। किसी दोस्त से धन लाभ मिलने के आसार बन रहे हैं। लेकिन सेहत का थोड़ा ध्यान रखना होगा। मनी माइंडेड और अति महत्वाकांक्षी होते हैं इन बर्थ डेट वाले जातक, विवाहित जीवन से रहते हैं परेशान
सिंह: आपके लिए बुध का गोचर शानदार रहेगा। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपका भाग्योदय होगा। सेहत को लेकर सतर्क रहें। अच्छी नौकरी मिलने के चांस बनेंगे। वाणी में मधुरता आएगी जिससे आपको सफलता मिलने के आसार हैं। पैसा कमाने के कई नए अवसर हाथ में आयेंगे। Astro Tips: इन आसान उपायों से शनि के सभी प्रकार के प्रकोपों से मिल सकता है छुटकारा, जानिए
कन्या: बुध के गोचर से आपको शानदार परिणाम देखने को मिलेंगे। आपको बिजनेस और नौकरी में जबरदस्त सफलता हासिल होगी। रुके हुए कार्यों को पूरा कर पायेंगे। सरकारी नौकरी में लाभ मिलेगा। सेहत को लेकर सतर्क रहें। इन 4 राशियों के जातक नौकरी से ज्यादा बिजनेस में होते हैं सफल, देखें कहीं आप भी तो इसमें शामिल नहीं
धनु: बुध के राशि परिवर्तन से नौकरी में तरक्की मिलेगी। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। नए-नए स्रोतों से धन अर्जित कर पायेंगे। वाहन सुख की प्राप्ति होगी। पैतृक संपत्ति मिलने के आसार बन रहे हैं। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। लव लाइफ में खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।