Lakshmi Narayan Bhajan, Bhakti Song: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मन मुताबिक मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए हमें श्री लक्ष्मी नारायण की पूजा करनी चाहिए। इससे श्री नारायण के साथ ही मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है। मान्यताओं के अनुसार, जो भी व्यक्ति श्री लक्ष्मी नारायण की पूजा करते हैं, उन्हें दीर्घ आयु, बेहतर स्वास्थ्य, उन्नति, सुख और वैभव मिलता हैं। अगर आप भी इनकी कृपा के पात्र बनना चाहते हैं तो जानिए कैसे करें पूजा, क्या हैं मंत्र और नियम…

लक्ष्मी नारायण को प्रसन्न करने के तरीके: कुंडली में चंद्र और शुक्र विद्यमान होते हैं। इन्हें स्त्री ग्रह कहा जाता है। चंद्र और शुक्र की खास पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशिर्वाद मिलता है। इन दोनों ग्रहों की पूजा में काले और नीले रंगों का प्रयोग भूल कर भी न करें। ध्यान रखें कि घर की रसोई दक्षिण पूर्व में होनी चाहिए। घर की महिला रसोई में काम करने से पहले इसी दिशा में एक दीपक जरूर जलाएं। इसके बाद ही अन्य कोई काम करें।

https://www.youtube.com/watch?v=JWiaR2WbIfc

धन प्राप्ति के लिए लक्ष्मी नारायण को ऐसे करें प्रसन्न: प्रात: काल उठ जाएं। स्नान कर सफेद या हल्के गुलाबी वस्त्र ही पहनें। गेहूं का आटे का दीपक बना उसमें कलावे की बाती बना देसी घी डालकर लक्ष्मी नारायण मंदिर में जलाएं। इसके बाद ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं लक्ष्मीनारायनाय नमः मन्त्र की एक माला का जप करें। याद रखे कि पूजा के समय चेहरा उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए।

लक्ष्मी नारायण की पूजा विधि (Laxmi Narayan Puja Vidhi): 

– सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें।

– लक्ष्मी नारायण को सबसे पहले जल से फिर पंचामृत से और एक बार फिर से जल से स्नान कराएं।

– लक्ष्मी और नारायण को वस्त्र और आभूषण अर्पित करें।

– अब फूलों की माला चढ़ाएं और सुगंधित इत्र अर्पित करें।

– इसके बाद कुमकुम का तिलक करें।

– भगवान को धूप दीप दिखाएं। श्रद्धानुसार घी या तेल का दीपक लगाएं और आरती उतारें।

– आरती के बाद परिक्रमा भी जरूर करें और फिर नेवैद्य अर्पित करें।

– लक्ष्मी-नारायण के पूजन के समय ‘‘ऊँ लक्ष्मी नारायणाभ्यां नमः ’’ जपते रहें। साथ ही ॐ लक्ष्मी नारायण नम: और ॐ लक्ष्मी नारायण नमो नम: मंत्र का भी जाप कर सकते हैं।