Religious Bhajans: बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें भक्तिमय गानों को सुनना अच्छा लगता है। क्योंकि ईश्वर की भक्ति से भरे भजन मन को शांति देते हैं। यहां आप जानेंगे कथा वाचक जया किशोरी के उन भजनों के बारे में जिन्हें सुनने और देखने वालों की संख्या मिलियन्स में है। यूट्यूब पर इन गानों को बार-बार देखा और सुना जाता है। जया किशोरी के कृष्ण भगवान पर गाये गये भक्तिमय गीतों को काफी पसंद किया जाता है। देखिए कन्हैया के इन भजनों की लिस्ट यहां…
– ‘मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है’ वैसे तो ये गाना काफी पुराना है। जिन्हें कई सिंगर्स द्वारा गाया जा चुका है। लेकिन जया किशोरी की आवाज में गाये गये इस गीत को लोगों ने काफी पसंद किया है। यूट्यूब पर इसे 47 मिलियन से ज्यादा बार देखा और सुना जा चुका है। आप भी सुनिए इस भजन को…
– ‘मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने’ ये गाना हमेशा से ही लोगों की पसंद बना रहा है। जया किशोरी की आवाज में गाये गये इस भक्तिमय भजन को 19 मिलियन से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है।
https://www.youtube.com/watch?v=HGMupfC06rk
– कृष्ण और उनके मित्र सुदामा पर बना ये गाना ‘अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो, कि दर पे सुदामा गरीब आ गया है’ हमेशा से ही सबकी पंसद बना रहा है। इस गाने को जया किशोरी ने गाया है। सुनिए कृष्ण भक्ति से सराबोर कर देने वाले इस खूबसूरत भजन को…
– ‘काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है’ कृष्ण भक्ति के जोश से भरा ये गाना बजते ही लोगों के मन में एक उत्साह भर जाता है। ये गाना सुनने में काफी मधुर है।
https://www.youtube.com/watch?v=6yDmcMeDzWs
– ‘किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये कि जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये’ जया किशोरी का ये भक्ति गीत काफी पॉपुलर हुआ है। कृष्ण भक्ति से भरा ये गीत सुनने से मन को शांति मिलती है। इस भजन को सुनने के लिए यहां क्लिक करें