Bakrid Bakra Eid Mubarak 2018 Wishes Quotes, SMS, Messages, Shayari in Hindi: भारत में 22 अगस्त को ईद उल अजहा बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। ईद उल अजहा को बकरा ईद के नाम से भी जाना जाता है। ईद उल अजाह का इस्लाम में बहुत महत्व है। बकरा ईद का दिन फर्ज-ए-कुर्बान का दिन है। आर्थिक रूप से सक्षम मुसलमानों पर जानवर की कुर्बानी करना फर्ज (अनिवार्य) है। कुर्बानी का खास महत्व है। कुर्बानी के गोश्त पर पहला हक गरीबों का होता है। ऐसे में इसे सबसे पहले विपन्न लोगों के बीच वितरित किया जाता है। गोश्त के तीन हिस्से होते हैं। तीनों हिस्सों में से पहला हिस्सा गरीबों के लिए और बाकी दो हिस्से आपके और आपके रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए होता है। वहीं अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से दूर हैं और उन्हें ईद की बधाई देना चाहते हैं तो इन मैसेजिस के जरिए दे सकते हैं। ईद के मौके पर आप अपने सगे-संबंधियों को व्हॉट्सऐप और फेसबुक पर ये मैसेज भेजकर ईद की दिली मुबारकबाद दे सकते हैं।
Eid Mubarak 2018 Wishes Messages, SMS: इन Whatsapp-Facebook मैसेज, शायरी और Quotes से दें अपनों को बकरीद की मुबारकबाद!
Happy Eid ul Adha 2018, Bakrid Bakra Eid Mubarak 2018 Wishes Quotes, SMS, Messages, Shayari in Hindi: ईद के मौके पर आप अपने सगे-संबंधियों को व्हॉट्सऐप और फेसबुक पर ये मैसेज भेजकर ईद की दिली मुबारकबाद दे सकते हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा Religion समाचार (Religion News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 21-08-2018 at 16:11 IST
Highlights
हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
मुबारक़ मौक़ा अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फर्ज़ तुम ख़ुदा के लिए…
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए!!!
अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!!
खुशियों की शाम और यादों का ये समां,
अपनी पलकों पे हरगिज़ सितारे न लाएंगे
रखना संभाल कर चंद खुशियां मेरे लिए
मैं लौट आऊंगा तो ईद मनाएंगे!!!
जब कभी बिन मांगे आप पर खुशियों की बरसात हो,
जब कभी आपका दिल अंजानी खुशी से बेताब हो,
तो समझ लेना कोई आपको दुआओं में याद कर रहा है!!!
समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक़,
दिल को उसका दिलदार मुबारक़,
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्योहार मुबारक़!!!
दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल यूं मजबूर न होता,
मैं आपको ‘ईद मुबारक़’ कहने ज़रूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर न होता!!
ईद मुबारक़!!!
चुपके से चांद की
रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा
कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो
मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं
मिल जाए वो आपको
ईद का चांद देखा तो…
मेरी तन्हा हथेलियों पर
आंसू से इक दुआ सजी
ए खुदाया
अगले बरस मेरी जिंदगी में
या तो ये तन्हा-ए-दिन बाकी न रहे
या फिर…
जिंदगी के सिसकते लम्हे साथ छोड़ जाएं
चलो हम ईद मनाएं कि जश्न का दिन है
खुशी के गीत सुनाएं कि जश्न का दिन है
रुखों पे फूल खिलाएं कि जश्न का दिन है
दिलों में प्रीत जगाएं कि जश्न का दिन है
अगर अभी सोए नहीं और मैसेज पढ़ रहे हो तो बकरीद मुबारक अगर सोए हो और मैसेज सुबह देखोगे तो फिर से ईद मुबारक Happy Bakrid
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है आपको बकरीद मुबारक Happy Bakrid
आज के दिन क्या घटा छाई है चारों ओर खुशियों की फिज़ा छाई है कह रहा है हर कोई ये बात हो खुशियों भरे तेरे दिन, तेरे रात Happy Bakrid
फूलों की तरह हंसते रहो, भंवरों की तरह गुनगुनाओ अल्लाह का हो नाम लबों पर, जमकर ये ईद मनाओ Happy Bakrid
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी, करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी, ईद का दिन आज आया, चलो मिलके करें यही वादा, कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा ईद मुबारक!!
तेरी डीड जस को नसीब है यो नसीब कबील ई डीड हैलकिन, तुजे सोचना मेरी चांद रात या तुझे देवना मेरी ईद है बकरी ईद मुबारक
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें। जैसे चांद काम है रात में रोशनी देना, तारों का काम है बस चमकते रहना, दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना, वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।। ईद मुबारक हो
सोचा किसी अपने से बात करूं अपने किसी खास को याद करूं किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का दिल ने कहा.. क्यों ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं.
इस्लामिक कैलेंडर हिजरी के मुताबिक 12वें महीने धू-अल-हिज्जा की 10वीं तारीख को बकरा ईद मनाई जाती है। यह तारीख रमजान के पाक महीने के खत्म होने के लगभग 70 दिनों के बाद आती है। ईद उल फितर (मिठी ईद) आखिरी रमजान के अगले दिन मनाई जाती है। ईद उल अजहा, ईद उल फितर के दो-ढाई महीने बीत जाने के बाद आती है।
बकरा ईद मुसलमानों के प्रमुख त्योहारों में से एक हैं। इसका विशेष महत्व है। इस्लामिक मान्यता के मुताबिक, हजरत इब्राहिम खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में अपने बेटे हजरत इस्माइल को कुर्बान करने जा रहे थे। अल्लाह ने हजरत इब्राहिम के नेक जज्बे को देखते हुए हजरत इस्माइल की जान बख्श दी। कुर्बानी के वक्त हजरत इस्माइल की जगह पर एक बकरा था। ईद उल अज अजहा या ईद-उल जुहा इसी की याद में मनाई जाती है। अल्लाह के हुक्म पर जानवरों की कुर्बानी दी जाती है।
'कुछ अच्छा करना चाहता हूं, दूसरों का भला करना चाहता हूं, इस ईद पर आपसे मिलकर ईद मुबारक कहना चाहता हूं।'
सूरज की किरणें तारों की बहार; चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार; हर घड़ी हो ख़ुशहाल; उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योंहार। ईद मुबारक
'मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी, गम का साया कभी आप पर ना आए दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कराएं, ईद मुबारक।'
'कोई इतना चाहे हमें तो बताना, कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना। ईद मुबारक तो हर कोई कह लेगा कोई हमारा अंदाज में कहे तो बताना।'
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल चारों तरफ हो खुशियों का तराना इसी दुआ के साथ यार तुम्हें मुबारक हो बकरीद Happy Bakrid
ऐ मेरे SMS मेरे दोस्त के पास जाना वो बिज़ी हो तो शोर मचाना जब वो फ्री हो जाए तो धीरे से मुस्कुराना और प्यार से कहना- बकरीद मुबारक कुबूल हो Happy Bakrid
'दिल की गहराइयों से निकली हुई इस दुआ के साथ। खुदा आपकी और आपके सब चाहने वालों की जिदंगी को खुशियों, रहमतों और कामयाबी से भर दे। ईद मुबारक।'
इन मैसेज के जरिए आप बकरीद की शुभकामनाएं दे सकते हैं। 1. May Allah shower countless blessing upon you and your family. Keep me in your prayers. Happy Eid al-Adha 2018. 2. May Allah flood your life with happiness, love, wisdom on this blessed day of sacrifice. Happy Bakrid. 3. Abraham was ready to sacrifice his only son. Sacrificing the most loved things will make you a better person to be loved by Allah. Happy Bakrid wishes.
मुबारक नाम है तेरा, मुबारक ईद हो तुम्हें, जिसे तूम देखना चाहे, उसी के दीदार हो तुम्हें, ईद मुबारक!!
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल, चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरीद!!
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो, आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो, ईद मुबारक!!
सोचा किसी अपने से बात करूं, अपने किसी खास को याद करूं, किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का, दिल ने कहा.. क्यों ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं!!
खुदा करे की तुम को जुदाई ना मिले कभी भी कोई तन्हाई ना मिले अगर मुझे मैसेज ना करो तो, कुछ ऐसा हो … की वक्त हो कुर्बानी का, और तुम्हे कसाई ना मिले, बकरीद मुबारक ।।
बकरीद के दिन सुबह नहाकर, नए कपड़े पहनकर मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने मस्जिद जाते हैं। नमाज के बाद सब लोग एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई देते हैं। अगर आप बकरीद के दिन किसी से मिल नहीं पाए या फिर किसी के घर नहीं जा पाए तो आप नीचे दी गई शायरी, मैसेज और SMS व्हाट्सऐप, फेसबुक या अन्य सोशल साइट्स के जरिए भेजकर भी उन्हें बकरीद की बधाई दे सकते हैं।
साल में दो बार ईद मनाई जाती है। पहली ईद-उल-फितर(जिसे मीठ्ठी ईद कहा जाता है) और दूसरी ईद-उल-जुहा(जिसे बकरीद कहा जाता है) होती है। दोनों ईद मुस्लिम समुदाय के लोग काफी धूमधाम के साथ मनाते हैं। बकरीद के दिन जानवर की कुर्बानी दी जाती है। कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है, जिसमें से एक हिस्सा कुर्बानी करने वाला अपने घर में रख लेता है तो दो हिस्से रिश्तेदार और पड़ोसियों में बांटे जाते हैं। इस दिन लोग बधाई देने के लिए अपने सगे-संबंधियों से मिलने उनके घर जाते हैं।
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी, करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी, ईद का दिन आज आया, चलो मिलके करें यही वादा, कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा, सभी भाइयों को बकरीद मुबारक!!
मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी, गम का साया कभी आप पर ना आए दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कराएं, ईद मुबारक
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको, धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको… दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको.
चुपके से चांद की, रोशनी छू जाए आपको!! धीरे से ये हवा, कुछ कह जाए आपको!! दिल से जो चाहते हो, मांग लो खुदा से!! हम दुआ करते हैं, मिल जाए वो आपको!!! Happy Bakrid!
चुपसे के चाँद की रौशनी छू जाये आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको दिलसे जो चाहते हो मांगलो खुदा से हम दुआ करते है मिल जाये वो आपको ईद मुबारक
आया है आज का दिन ये मुबारक सजी है रौनकों की महफ़िल हर तरफ ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा आप सबको हमारी तरफसे ईद मुबारक.
तुझको मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
सोचा किसी अपने से बात करूं, अपने किसी खास को याद करूं, किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का, दिल ने कहा.. क्यों ना सबसे पहले आपको याद करूं!!
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो, आप का हर दिन ईद सा हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो,
ईद मुबारक!!