Budhaditya Yoga In Leo Zodiac Sign: 17 अगस्त 2021 को सूर्य ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहा है। जहां बुध ग्रह पहले से ही उपस्थित है। ज्योतिष अनुसार जब ये दोनों ग्रह एक राशि में एक साथ होते हैं तो बुधादित्य योग का निर्णाण होता है। इस योग को बेहद ही शुभ माना जाता है। सिंह राशि में बुधादित्य योग 26 अगस्त तक बना रहेगा। वैसे तो ये योग कई राशि वालों के लिए शुभ दिखाई दे रहा है लेकिन इससे 5 राशि वालों को जबरदस्त लाभ मिलने के आसार रहेंगे।
मेष: बुधादित्य योग आपके लिए काफी शुभ साबित होगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी जिससे आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर सकेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा। अन्य कर्मचारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे। आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करते हुए अच्छा धन अर्जित कर सकेंगे। आर्थिक पक्ष आपका पहले से मजबूत होगा। आपकी आय में बढ़ोतरी की संभावना है।
वृषभ: 17 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक का समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। इस दौरान समाज में आपकी ख्याति बढ़ेगी। आप अपने अच्छे कार्यों से समाज में अपनी अलग पहचान बना पायेंगे। बिजनेस में भी अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। निवेश करने के लिए समय काफी अनुकूल रहेगा। व्यापरी अच्छा लाभ अर्जित कर सकेंगे। (यह भी पढ़ें- वास्तु शास्त्र अनुसार घर में करें ये बदलाव, मान्यता है कि धन-धान्य की नहीं होगी कभी कमी)
मिथुन: इस अवधि में आपके अंदर काफी ऊर्जा रहेगी जिससे आप अपने हर कार्य को समय से पहले पूरा करने में सक्षम हो पायेंगे। लोग आपके ज्ञान और वाणी की सराहना करेंगे। इस समय कार्यक्षेत्र में आपकी मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। नौकरी करने वाले जातकों को धन लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। (यह भी पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र अनुसार सौभाग्यशाली माने जाते हैं ऐसे लोग, जिनके हाथों में होती है विष्णु रेखा)
कर्क: कर्क राशि वाले इस दौरान अपना हर कार्य बड़ी ही सरलता से पूरा कर सकेंगे। आपके रचनात्मक विचारों में वृद्धि होगी। आप व्यवसाय में सफलता हासिल करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके हर काम की सराहना होगी। आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं। आपका आर्थिक जीवन बेहतर होगा। निवेश से आपको अत्यधिक लाभ मिलने के योग बनेंगे। (यह भी पढ़ें- इन 5 राशियों पर चल रही है शनि साढ़े साती और ढैय्या, इनमें से 3 राशियों को जल्द मिलेगी इससे मुक्ति)
सिंह: आपकी ऊर्जा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको अपने पर गर्व की अनुभूति होगी। आप सौदों में सफलता अर्जित करने में सक्षम होंगे। नौकरी पेशा जातक जो प्रशासनिक नौकरी में कार्यरत हैं उनके लिए भी ये समय काफी उत्तम रहने वाला है। जो लोग सरकारी नौकरी में हैं या सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए समय काफी उत्तम रहेगा। है।