Name Astrology: बड़े-बुजुर्गों को कहते हुए अक्सर सुना होगा कि जिसका जैसा नाम होता है, वैसी ही उसकी पसंद और नापसंद भी उसकी वैसी ही होती है। यहां तक कि नाम के अनुसार उसका स्वभाव भी वैसा ही होता है। हिन्दू धर्म में नामकरण संस्कार का बेहद महत्व है।
प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य प्रणव ओझा जनसत्ता डॉट कॉम से बातचीत करते हुए बताते हैं कि जन्म कुंडली में मनुष्य जीवन के बहुत से रहस्य छुपे हुए होते हैं, आवश्यकता होती है तो बस उन रहस्यों के अन्वेषण की। जन्म लग्न व जन्म राशि के साथ ही साथ ‘नाम राशि’ का भी हमारे जीवन में प्रभाव पड़ता है। दरअसल ज्योतिष इतना सूक्ष्म व वृहद है कि एक विद्वान ज्योतिषी भी उसके मूलभूत स्वरूप को समझने में ही जन्म खपा देता है
ज्योतिषाचर्या प्रणव के मुताबिक सनातन ऋषियों ने सोलह संस्कारों में एक संस्कार ‘नामकरण संस्कार’ भी रखा हुआ था, जिसमें एक ज्ञानी-साधक व उम्र-अनुभव में वयोवृद्ध व्यक्ति बालक के कान में एक नाम को तीन बार कहता था, वही उस बालक का नाम हो जाता था।
आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसें शुरू होने वाले नाम की लड़कियां मां लक्ष्मी का रूप मानी जाती हैं। कहा जाता है कि ये जिस घर में भी जाती हैं, वहां धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती।
B अक्षर की नाम वाली लड़कियां: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक जिस किसी भी लड़की का नाम बी अक्षर से शुरू होता है, वह किसमत की बेहद धनी मानी जाती हैं। इनका स्वभाव इतना मधुर होता है कि यह अपने काम और बोली के द्वारा किसी का भी दिल आसानी से जीत लेती हैं। इनकी शादी जिस घर में भी होती है वहां कभी भी धन से संबंधी परेशानी नहीं होती।
S अक्षर की नाम वाली लड़कियां: इस अक्षर की नाम की लड़कियां थोड़ी संकोची स्वभाव की होती हैं। काम करने में काफी मेहनती होती हैं इस नाम वाली लड़कियां, इसके साथ ही इनका जीवन संघर्षभरा होता है। लेकिन समय के साथ इनके धन में वृद्धि होती हैं। इनकी शादी जिस किसी भी घर में होती हैं इनके जाने बाद उस घर में धन-धान्य में वृद्धि होने लगती है। इनकी तेज किस्मत का लाभ इनके पति और ससुराल वालों को भी मिलता है।
K अक्षर की नाम वाली लड़कियां: इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां काफी खुशमिजाज स्वभाव की होती हैं। ऐसी लड़कियां अपने दम पर एक अलग मुकाम हासिल करती हैं। भीड़ में भी अलग दिखने का हुनर कोई इनसे सीखे, ये जिस घर में शुभ कदम रखती हैं वहां धन की कभी कमी नहीं रहती। शादी के बाद ये पति की किस्मत चमका देती हैं।