Astrology Success Mantra: घर से सभी यही सोचकर निकलते हैं कि उनका दिन अच्छा रहेगा और उन्हें हर काम में सफलता मिलेगी। लेकिन कई बार इसके बिल्कुल विपरीत होता है। इसलिए कहते हैं कि दिन की शुरुआत अच्छी हो जाए तो पूरा दिन अच्छा गुजरेगा। ज्योतिष शास्त्र अनुसार कुछ विशेष उपाय यदि आप घर से निकलते समय करते हैं तो आपको सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

भगवान गणेश का करें ध्यान: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा से होती है। घर से किसी विशेष काम को करने के लिए निकलने से पहले ‘श्री गणेशाय नम:’ बोलें फिर विपरीत दिशा में 4 पग जाएं। इसके बाद आप अपने कार्य को करने के लिए चले जाएं। कहा जाता है कि इससे कार्य जरूर बनेगा।

गुड़ या दही खाकर निकलें: ऐसा माना जाता है कि घर से निकलते वक्त गुड़ खाकर और थोड़ा पानी ‍पीकर निकलें, तो कार्य में सफलता जरूर मिलेगी। किसी विशेष कार्य पर जाने से पहले दही खाना भी फलदायी माना जाता है। स्टूडेंट्स घर से परीक्षा देने के लिए निकलने से पहले आप थोड़ा से दही में तुलसी की ताज़ी पत्तियां मिलाकर खा लें।

घर से पूजा करके निकलें: घर से निकलने से पहले 11 अगरबत्ती और घी का दीपक जलाएं। इसके बाद हल्‍दी, कुमकुम, चावल और फूल को थाली में सजाकर भगवान की आरती करें और सफलता की कामना करते हुए घर से निकलें। इससे कार्य को करने की पॉजिटिविटी आएगी। घर से निकलते समय आप भगवान का नाम लेकर या फिर मंत्र पढ़ते हुए निकलें। ऐसा करने से कार्य पूर्ण होंगे।

शीशे में चेहरा देखकर निकलें: घर से निकलने से पहले अपना चेहरा शीशे में देखकर निकलें। ऐसा माना जाता है कि दर्पण आपके अंदर आत्मविश्वास और पॉजिटिव एनर्जी को दोगुना कर देता है। जिससे आप अपने काम में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं।

काली मिर्च का उपाय: घर के बाहर काली मिर्ची के कुछ दाने बिखेर दें और उस पर पैर रखकर निकल जाएं और पीछे पलटकर न देंखे। माना जाता है कि इस उपाय से बिगड़े कार्य बन जाते हैं।

घर से निकलते हुए इस बात का रखें ध्यान: कुछ भी अपशब्‍द न बोलें और किसी से झगड़ा करके घर से न निकलें। इससे आपके अंदर की पॉजिटिव एनर्जी खत्म हो जाएगी और आप अपने काम को सही ढंग से नहीं कर पाएंगे।