Shani Margi 2021: शनि इस समय वक्री अवस्था में चल रहे हैं। इसे शनि की उल्टी चाल भी कहा जाता है। जब शनि सीधी दिशा में चलना प्रारंभ करता है तो इसे शनि का मार्गी होना कहते हैं। शनि के वक्री होने पर शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से पीड़ित जातकों के कष्ट और भी अधिक बढ़ जाते हैं। शनि 11 अक्टूबर को मार्गी होंगे। जानिए शनि के सीधी चाल चलने से किन राशि वालों के कष्ट कम होने के आसार रहेंगे।
धनु जातकों को मिलेगी राहत: इस समय धनु जातकों पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण चल रहा है। शनि के मार्गी होते ही धनु वालों के कष्ट कुछ कम हो जायेंगे। आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आने लगेगा। मानसिक तनाव पहले से कम होंगे। रुके हुए कार्यों को पूरा करने की आप पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि 29 अप्रैल 2022 में धनु जातकों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं मकर और कुंभ राशि वाले भी इस समय शनि साढ़े साती से पीड़ित हैं। शनि के मार्गी होने से इन राशि के जातकों के कष्ट भी कम होने के आसार रहेंगे।
शनि ढैय्या से पीड़ित जातकों को मिलेगी राहत: शनि के मार्गी होने से मिथुन और तुला वालों को कुछ राहत मिलेगी। बिगड़े हुए काम बनने के आसार रहेंगे। आर्थिक स्थिति भी पहले से अच्छी होगी। मानसिक शांति मिलेगी। जिन जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है उन्हें भी राहत मिलने के आसार रहेंगे। शनि के मार्गी होने से खासकर तुला वालों को लाभ प्राप्त होने की संभावना रहेगी। बता दें कि तुला शनि की उच्च राशि है। इसलिए इस राशि वालों पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है। (यह भी पढ़ें- शनि की कृपा से इन बर्थ डेट वाले खूब प्रसिद्धि करते हैं हासिल, PM Modi की भी यही है जन्म तारीख)
ढाई साल बाद शनि बदलेंगे अपनी राशि: 29 अप्रैल 2022 में शनि कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। बता दें कि शनि इस राशि के स्वामी ग्रह भी हैं। शनि के राशि परिवर्तन करते ही कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी तो वहीं मीन वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी। (यह भी पढ़ें- चाहकर भी इन राशियों के लोग नहीं बन पाते अच्छे दोस्त, हमेशा रहता है 36 का आंकड़ा)