Aries Monthly Horoscope June 2020 (Mesh Masik Rashifal June 2020): करियर एवं व्यवसाय: इस माह नौकरी पेशा जातकों को, अपने करियर में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, क्योंकि आपके तीसरे भाव के स्वामी, छठे भाव के स्वामी के साथ तीसरे भाव में ही विराजमान होंगे। साथ ही शनिदेव भी दशम भाव के स्वामी होकर, अपने ही भाव में विराजमान होंगे। इससे आपको कार्यक्षेत्र में पहले से काफी बेहतर परिणाम मिलेंगे। हालांकि इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करनी पड़ सकती है। इस माह आपका मन कार्यों के प्रति लगेगा और आप अपने बड़ों की सलाह-मशवरा भी देते दिखाई देंगे। वहीं, व्यापारी जातकों को विदेशी स्रोतों से उत्तम फल मिलने की संभावना बनेगी।
प्रेम एवं संबंधः प्रेम संबंधों के लिए, ये माह सामान्य से बेहतर रहने वाला है। क्योंकि मंगल देव की आपके पंचम भाव पर दृष्टि, प्रेमियों को अपने प्रेम का इज़हार करने में कुछ कष्ट दे सकती है। इसके चलते आपका अपने प्रेमी के साथ, किसी ग़लतफहमी को लेकर विवाद भी संभव है। ऐसे में आप उन्हें खुश करने के लिए, कोई उपहार भी दे सकते हैं। वहीं, शादीशुदा जातकों की बात करें तो, यह समय आपके लिए शुभ रहेगा। क्योंकि इस दौरान आप अपने जीवन में आ रहे हर विवाद को दूर करने में सफल होंगे। महीने का पूर्वार्ध आपके लिए सबसे बेहतर रहने वाला है। दांपत्य जातकों को भी संतान पक्ष से, अपने संबंध बेहतर करने का अवसर प्राप्त होगा।
वित्तीय स्थितिः आर्थिक जीवन के लिए महीना, बेहतर रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान आपके दूसरे भाव के स्वामी शुक्र अपनी ही राशि में विराजमान होकर, आपको धन कमाने के बहुत से अवसर प्रदान करेंगे, जिससे आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत बन सकेगी। इसके साथ ही सरकारी क्षेत्र से सूर्य देव की कृपा, आपको धन लाभ होने के प्रबल योग बनाएगी। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में आपके ख़र्चों में थोड़ी वृद्धि संभव है।
शिक्षा एवं ज्ञानः मेष राशि के छात्रों के लिए, यह महीना बेहतर रहने वाला है। क्योंकि इस महीने की शुरुआत में आपको अपनी शिक्षा में बेहतर परिणामों की प्राप्ति होगी, जिससे आप अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे सकेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को, अपनी हर समस्या को हल करने में मदद मिलेगी। साथ ही विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे जातकों के लिए भी ये समय सामान्य रहने वाला है, अर्थात उन्हें इस समय अपने प्रयास जारी रखने होंगे।
स्वास्थ्य जीवन: स्वास्थ्य जीवन के लिए जून का महीना, काफी बेहतर रहने वाला है। विशेष रूप से महीने का पूर्वार्ध आपके लिए उत्तम रहेगा। उत्तरार्ध के बाद मेष राशि के स्वामी, मंगल आपके द्वादश भाव में विराजमान हो जाएंगे। इस दौरान आपको स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सजग रहने की जरूरत होगी, क्योंकि स्वास्थ्य हानि संभव है। आशंका है कि आपको नेत्र रोग, अनिद्रा और पैरों में दर्द की समस्या से दो-चार होना पड़े। इसके लिए आपको शुरुआत से ही अपनी सेहत के प्रति, खुद को सचेत रखने की जरूरत होगी।
उपयोगी उपायः नियमित रूप से उगते हुए, सूर्य के नग्न आंखों से दर्शन करें। साथ ही उन्हें सूर्य नमस्कार करते हुए, रोज़ाना आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ भी करें।
परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।
जून 2020 मासिक राशिफल सभी राशियों का यहां देखें:
। मेष राशि । वृष राशि । मिथुन राशि । कर्क राशि । सिंह राशि । कन्या राशि । तुला राशि । वृश्चिक राशि । धनु राशि । मकर राशि । कुंभ राशि । मीन राशि ।

