Aquarius Horoscope June 2020 (Kumbh Rashifal June 2020): करियर एवं व्यवसाय: करियर के लिए यह महीना अच्छा रहेगा, क्योंकि इस दौरान कुंभ राशि के जातक अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने में सफल होंगे। इसके चलते आप अपने विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब देते भी दिखाई देंगे। आपका ध्यान भी अपने कार्यों पर पहले से अधिक रहेगा, जिसके चलते आपके अधिकारी आपके कार्य की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। वहीं, व्यापारी जातकों के लिए भी समय अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें विदेशी स्रोतों से अच्छा लाभ प्राप्त करने में सफलता मिलेगी।

प्रेम एवं संबंधः आपके लिए इस माह पंचम भाव में उपस्थित बुध देव, विशेष अनुकूल फल प्रदान करने वाले हैं। क्योंकि इससे आपकी संवाद शैली बेहतर होगी, जिसके चलते आप अपने प्रेमी के समक्ष अपनी भावनाओं को खुलकर रखने में सफल होंगे। वहीं, शादीशुदा जातकों को भी इस माह सामान्य से बेहतर फलों की प्राप्ति होगी। हालांकि शुरुआत में मंगल की स्थिति आपको कुछ कष्ट दे सकती है। परंतु समय के साथ धीरे-धीरे वह भी आपके पक्ष में होती दिखाई देगी।

वित्तीय स्थितिः आर्थिक जीवन में आपको मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। क्योंकि एक ओर जहां बुध की कृपा आपको धन कमाने के बाद बहुत से अवसर प्रदान करेगी। तो वहीं, दूसरी ओर आपके ग्यारहवें भाव के स्वामी आपके द्वादश भाव में विराजमान होते हुए, आपके ख़र्चों को बढ़ाने का कार्य भी करेंगे। ऐसे में आपको शुरुआत से ही अपने ख़र्चों पर, नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है।

शिक्षा एवं ज्ञानः कुंभ राशि के छात्र इस माह अपना बेहतर प्रदर्शन देने में सफल होंगे, जिसके चलते उनकी स्मरण शक्ति की वृद्धि होगी और उनका मन अपनी पढ़ाई में भी अधिक लग सकेगा। हालांकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को, अभी और मेहनत करने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही इस समय आपको अपनी पढ़ाई की सामग्री पर भी, अपना धन खर्च करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको सही योजना बनाने की ज़रूरत होगी। वहीं, विदेशी शिक्षा प्राप्त करने की सोच रहे जातकों को, कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

स्वास्थ्य जीवन: सेहत के लिहाज से यह माह थोड़ा कमजोर रहने की आशंका है। क्योंकि इस दौरान आपकी राशि के स्वामी शनि, आपके द्वादश भाव में विराजमान होंगे। वहीं, एकादश भाव के स्वामी बृहस्पति भी वक्री अवस्था में शनि के साथ युति करते हुए, आपको स्वास्थ्य कष्ट देंगे। जिससे आपको अनिद्रा की समस्या, पेट की समस्या, जोड़ों में दर्द, वायु रोग, आदि, से दो-चार होना पड़ सकता है।

उपयोगी उपायः भगवान भैरवनाथ और मां दुर्गा की उपासना करें। साथ ही रविवार के दिन भैरव मंदिर जाकर, उन्हें दो इमरती और दूध अर्पित करें।

परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।

जून 2020 मासिक राशिफल सभी राशियों का यहां देखें:

। मेष राशि । वृष राशि । मिथुन राशि । कर्क राशि । सिंह राशि । कन्या राशि । तुला राशि । वृश्चिक राशि । धनु राशि  मकर राशि । कुंभ राशि । मीन राशि