Shani Enters In Kumbh Rashi 2022: शनि को एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में लगभग 2.5 वर्ष का समय लगता है। अधिकतर लोग इसे बुरे परिणाम देने वाला ग्रह मानते है। लेकिन ज्योतिष की मानें तो ये बिल्कुल भी सही नहीं है। क्योंकि शनि कब किस व्यक्ति पर कैसा प्रभाव डालेंगे ये तो जन्म कुंडली में शनि के स्थान पर निर्भर करता है। अगर शनि शुभ स्थान पर विराजमान हैं तो शनि की दशा का भी शुभ प्रभाव ही पड़ेगा। अगर अशुभ स्थान पर हैं तो जीवन में कष्टों का भी सामना करना पड़ेगा। 2022 में शनि कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं जानिए क्या पड़ेगा इस ग्रह गोचर का प्रभाव।
30 साल बाद शनि कुंभ राशि में करेंगे प्रवेश: 29 अप्रैल 2022 में शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। बता दें कि शनि का ये गोचर करीब 30 साल बाद होने जा रहा है। शनि इस राशि के स्वामी ग्रह भी हैं। इसलिए कुंभ वालों पर इनकी विशेष कृपा रहती है। इसके अलावा शनि मकर राशि के भी स्वामी हैं। मिथुन इनकी उच्च राशि है और मेष नीच राशि है।
कुंभ राशि में शनि का गोचर इन्हें देगा लाभ: मेष, वृषभ, धनु और तुला जातकों के लिए शनि का गोचर शुभ साबित होगा। आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। धन संबंधी दिक्कतें दूर होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। अचानक से धन की प्राप्ति के आसार रहेंगे। माता-पिता और जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य का हर काम में साथ मिलेगा। नई योजनाओं से लाभ कमाएंगे। नौकरी के अच्छे ऑफर मिल सकते हैं। (यह भी पढ़ें: ज्योतिष: इन 4 राशियों पर धन के देवता कुबेर की मानी जाती है कृपा, पैसा बनाने में होते हैं माहिर)
इन राशियों पर रहेगी शनि साढ़े साती और ढैय्या: शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही कुंभ राशि वालों पर शनि साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। वहीं मकर वालों पर इसका आखिरी चरण तो मीन वालों पर इसका पहला चरण शुरू होगा। शनि ढैय्या की बात करें तो शनि के कुंभ राशि में गोचर करते ही मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी। (यह भी पढ़ें: Cancer Finance Horoscope 2022: कर्क राशि वालों को नए साल में आर्थिक सफलता मिलने की उम्मीद, वाहन सुख की भी हो सकती है प्राप्ति)