Shaniwar ke Upay: न्याय के देवता शनि जिसकी कुंडली में कमजोर स्थिति में विराजमान होते हैं। उस व्यक्ति को जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर शनि मजबूत हैं तो व्यक्ति को तमाम सुख भी प्राप्त होने की संभावना रहती है। वर्तमान में मिथुन और तुला वालों पर शनि ढैय्या चल रही है तो वहीं धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती चल रही है। यहां आप जानेंगे शनि को मजबूत करने के लिए शनिवार के दिन कौन से उपाय किये जा सकते हैं।
शनिदेव को प्रसन्न करने का सबसे आसान और कारगर उपाय ज्योतिष में शनि दान बताया जाता है। हिंदू धर्म में दान करना सबसे पुण्य का काम माना गया है। कहते हैं कि दान-पुण्य के काम करने से व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि होती है। इसलिए शनिवार के दिन काली उड़द दाल, सरसों का तेल, तिल का तेल, काले कपड़े और काले जूते का किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर सकते हैं।
शनि पीड़ा से मुक्ति पाने या शनि को मजबूत करने के लिए दूसरा उपाय है नीलम रत्न। ये शनि का रत्न माना जाता है। कहते हैं कि इस रत्न को धारण करने से कई परेशानियां दूर हो जाती हैं। लेकिन इस रत्न को बिना ज्योतिषीय सलाह के धारण नहीं करना चाहिए।
शनि को मजबूत करने और घर में सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए। मान्यता है इस यंत्र की पूजा से शनि संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। (यह भी पढ़ें- वास्तु शास्त्र अनुसार घर का मंदिर कैसा और कहां होना चाहिए? जानिए)
शनिवार के दिन शनि के मंत्र ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करना अत्यंत लाभकारी माना गया है। मान्यता है इस मंत्र का शनिवार के दिन 1008 बार जाप करने से संकट दूर हो जाते हैं।
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए भगवान शिव और भगवान हनुमान जी की भी विधिवत पूजा करनी चाहिए। कहते हैं शनि शिव भक्तों और हनुमान भक्तों को परेशान नहीं करते। शनिवार के दिन शनि चालीसा के साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ करना चाहिए।

