Aaj Ka Panchang 26 May 2021: आज वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। नक्षत्र अनुराधा है। सूर्य राशि वृषभ और चंद्र राशि वृश्चिक है। वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि इसी दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। वैशाख पूर्णिमा के दिन ही साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। ये पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा लेकिन भारत में ये उपच्छाया मात्र ही दिखाई देगा।
चंद्र ग्रहण का समय: हिंदू पंचांग अनुसार ग्रहण वर्ष विक्रम संम्वत 2078 आनन्द के वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगने जा रहा है। आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा। इसलिए इस राशि के जातकों पर चंद्र ग्रहण का सबसे अधिक असर देखने को मिलेगा। चंद्र ग्रहण की शुरुआत दोपहर 2 बजकर 17 मिनट से होगी और इसकी समाप्ति शाम 7 बजकर 19 मिनट पर।
उपच्छाया से पहला स्पर्श – 02:18 पी एम
प्रच्छाया से पहला स्पर्श – 03:15 पी एम
खग्रास प्रारम्भ – 04:43 पी एम
परमग्रास चन्द्र ग्रहण – 04:48 पी एम
खग्रास समाप्त – 04:54 पी एम
प्रच्छाया से अन्तिम स्पर्श – 06:21 पी एम
उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श – 07:19 पी एम
26 मई 2021 का शुभ समय:
ब्रह्म मुहूर्त- 04:03 ए एम से 04:44 ए एम
प्रातः सन्ध्या- 04:24 ए एम से 05:25 ए एम
विजय मुहूर्त- 02:36 पी एम से 03:31 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 06:58 पी एम से 07:22 पी एम
सायाह्न सन्ध्या 07:11 पी एम से 08:13 पी एम
अमृत काल- 04:08 पी एम से 05:32 पी एम
निशिता मुहूर्त- 11:58 पी एम से 12:39 ए एम, मई 27
सर्वार्थ सिद्धि योग- 05:25 ए एम से 01:16 ए एम, मई 27
अमृत सिद्धि योग- 05:25 ए एम से 01:16 ए एम, मई 27
अशुभ समय:
राहुकाल- 12:18 पी एम से 02:02 पी एम
यमगण्ड- 07:09 ए एम से 08:52 ए एम
आडल योग- 05:25 ए एम से 01:16 ए एम, मई 27
दुर्मुहूर्त- 11:51 ए एम से 12:46 पी एम
गुलिक काल- 10:35 ए एम से 12:18 पी एम
भद्रा- 05:25 ए एम से 06:36 ए एम
वर्ज्य- 07:42 ए एम से 09:06 ए एम
विंछुड़ो- पूरे दिन
गण्ड मूल- 01:16 ए एम, मई 27 से 05:25 ए एम, मई 27
बाण मृत्यु- 10:02 ए एम तक
अग्नि- 10:02 ए एम से पूर्ण रात्रि तक

