Rahu Rashi Parivartan 2020, Rashifal 2020: नये साल की शुरुआत से लेकर सितंबर तक राहु मिथुन राशि में रहने वाला है और 23 सितंबर 2020 को राहु वृष राशि में प्रवेश कर जायेगा। ज्योतिष में राहु को एक खराब ग्रह माना जाता है। क्योंकि इसके बुरे प्रभाव के कारण जातकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर राहु की स्थिति कुंडली में अच्छी है तो इसके सकारात्मक प्रभाव से आप अपने जीवन में खूब तरक्की भी कर सकते हैं। नये साल में राहु के राशि परिवर्तन से 4 राशि वालों की किस्मत चमकने के आसार हैं। जानिए ये कौन सी 4 राशियां हैं और राहु का असर सभी राशि वालों पर कैसा पड़ने वाला है…

मेष: आपके लिए राहु का परिवर्तन शुभ रहने वाला है। आपके साहस में वृद्धि होगी। जिससे आप अपने सभी कार्यों को अच्छे से पूरा कर पाने में सक्षम होंगे। इस गोचर के प्रभाव से आप व्यापार में कुछ नया कर सकते हैं जिसका लाभ आपको मिलेगा। लेकिन प्रेम संबंधों को लेकर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी।

कर्क: राहु का राशि परिवर्तन आपके करियर के लिए शानदार साबित होने वाला है। विदेश जाने का मौका मिल सकता है। रूका हुआ पैसा वापस आ सकता है। वैवाहिक जीवन भी अच्छा व्यतीत होगा। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा।

सिंह: राहु का गोचर आपके लिए भी शुभ रहने वाला है। जिससे आपकी आय बढ़ने के भी आसार दिखाई दे रहे हैं। आप नये काम की शुरुआत भी कर सकते हैं। निवेश करने की सोचेंगे लेकिन सावधानी बरतें। विदेशी कंपनी से कोई काम भी मिल सकता है। इस साल आपको किसी से प्रेम भी हो सकता है।

[bc_video video_id=”5992789334001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

वृश्चिक: वर्ष की शुरुआत में राहु आपके अष्टम भाव में रहेगा। जो आपको अपने जीवन में सफलता दिलायेगा। व्यापार से जुड़े लोगों को नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। बॉस आपके कार्यों से खुश होकर आपका प्रमोशन भी कर सकते हैं। लेकिन सितंबर में राहु के राशि परिवर्तन से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।