युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। यहां वो राज्य यूथ कांग्रेस के साथ महंगाई और बेरोजगारी पर हो रहे प्रदर्शन में भाग लेने पहुंचे थे। प्रदर्शन में शामिल होने के बाद श्रीनिवास ने वीडियो शेयर करते हुए शिवराज सरकार को चेतावनी के लहजे में ट्वीट किया।

श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर कहा- “मुख्यमंत्री आवास घेराव के पहले का नजरा देख ले शिवराज, अंजाम की परवाह किये बगैर आपसे तीखे सवाल पूछने जल्द ही हजारों युवा कूच करेंगे…” एक और ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा- “यलगार हो, विधानसभा घेराव से डरे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निवास का घेराव की ओर निकल चुका हूं । मप्र के वाजिब सवालों के साथ हजारों युवा पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री आवास पर..”

मुख्यमंत्री आवास घेराव के पहले का नजरा देख ले शिवराज, अंजाम की परवाह किये बगैर आपसे तीखे सवाल पूछने जल्द ही हजारों युवा कूच करेंगे… pic.twitter.com/9PcCckhEDh

— Srinivas B V (@srinivasiyc) August 11, 2021

गौरतलब है कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष महंगाई, बेरोज़गारी, बिजली के बिल में बढ़ोतरी, जासूसी कांड और काले कृषि कानून के खिलाफ आज विधानसभा का घेराव करने जा रही थी, लेकिन सत्र स्थगित हो जाने पर कांग्रेस नेता ने प्लान बदला और सीएम आवास का घेराव करने के लिए निकल  पड़े। श्रीनिवास बीवी के साथ कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता का हुजूम था। जो शिवराज सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा था।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शिवाजी चौक पर रोक लिया। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश की। फिर प्रशासन ने लाठी चार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों का तितर-बितर कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई के बाद श्रीनिवास ने फिर ट्वीट कर शिवराज सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस नेता ने कहा कि सिर्फ वाटर-कैनन और लाठियां क्यों? मंदसौर की तरह गोलियां चलवा दीजिये शिवराज जी, अपना हक मांगने युवा सड़कों पर जो उतरें है..।

सिर्फ वाटर-कैनन और लाठियां क्यों?

मंदसौर की तरह गोलियां चलवा दीजिये शिवराज जी, अपना हक मांगने युवा सड़कों पर जो उतरें है.. pic.twitter.com/wAAZOrYwKb

— Srinivas B V (@srinivasiyc) August 11, 2021

इसके दूसरे ट्वीट में श्रीनिवास ने कहा कि अगर ये वाटर-कैनन और लाठियां हमारे हौसलें को डिगा सकती, तो आज भी ये देश गुलाम होता, गद्दी छोड़ो शकुनि ‘मामा’ शिवराज..!

बता दें कि मध्यप्रदेश में इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए राज्यभर से कार्यकर्ता भाग लेने आए थे। इस प्रदर्शन  में प्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे।