उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआइडीसी) ने आगरा में एक हजार एकड़ भूमि पर प्रस्तावित थीम पार्क का करार रद कर फिल्म अभिनेता संजय खान को बड़ा झटका दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीएसआइडीसी ने संजय खान को 800 करोड़ रुपए का नोटिस भी भेजा है। प्रबंधन अब इस भूमि पर अन्य प्रोजेक्ट लांच करने की तैयारी में है। दरअसल साल 2014 में सपा के शाषन काल में आगरा में थीम पार्क की स्थापना करने का निर्णय लिया गया था। तब रायपुर व रहनकला गांव में एक हजार एकड़ भूमि अधिग्रहीत की गई थी। इस पार्क की स्थापना फिल्म अभिनेता संजय खान और यूपीएसआइडीसी के बीच 16 अगस्त, 2014 को करार हुआ था। इसके बाद यूपीएसआइडीसी ने स्पेशल परपज व्हीकिल के रूप में मेसर्स आगरा पार्क लैंड एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी बनवाई। 18 मई 2016 को यूपीएसआइडीसी, संजय खान व कंपनी के बीच त्रिपक्षीय करार हुआ और नियम शर्तें तय हुईं।
अनुबंध की शर्तों के अनुसार संजय खान की जिम्मेदारी थी कि वे 17 मई, 2017 तक भूमि का मूल्य यूपीएसआइडीसी को जमा कर देते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। 21 नवंबर, 2017 को यूपीएसआइडीसी ने उन्हें नोटिस जारी कर हर हाल में 60 दिन में धनराशि जमा करने के लिए कहा। संजय खान यह राशि जमा नहीं कर सके।
परिणामस्वरूप उन्हें दो फरवरी को दोबारा नोटिस जारी कर 45 दिन (18 मार्च 2018 तक) के अंदर 796.66 करोड़ रुपये जमा करने के लिए अंतिम समय दिया गया। यह समय सीमा बीतने के बाद भी संजय खान राशि जमा नहीं कर सके, नतीजा यूपीएसआइडीसी और उनके बीच हुआ करार समाप्त हो गया।
