गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन रविवार को काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान वह पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे कि एक बुजुर्ग महिला अपनी फरियाद लेकर रवि किशन के पास पहुंची। रवि किशन ने महिला से उसकी समस्या जानने की कोशिश की। इस दौरान महिला ने बताया कि उसके बेटे और बहू महिला को साथ नहीं रखना चाहते हैं और वह उनके साथ मारपीट करते हैं और घर से निकाल दिया है। महिला ने कहा कि वह दो दिन से बीमार है कुछ खाया पिया भी नहीं है।
इसपर रवि किशन ने पूछा कि वह चाहती क्या हैं। महिला ने कहा रवि किशन से रहने और खाने की व्यवस्था करने के लिए कहा।रवि किशन ने उनसे रहने का प्रबंध करने की बात कही।
पत्रकारों के सवालों के जवाब देकर जाने के बाद महिला ने सांसद को खूब खरी खोटी सुनाई। महिला का कहना था कि रवि किशन ने उनकी समस्या दूर करने कि बजाय 500 रुपए उन्हें थमा दिए और चुप रहने को कहा। पीड़ित का महिला ने बताया कि वह कानपुर की रहने वाली है और उसके दो बहू-बेटे है जो उनको प्रताड़ित करते हैं।
महिला ने बताया कि वह पिछले 6 दिन से वाराणसी में है , वह पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी परेशानी बताना चाहती थी लेकिन वह उनसे मिल नहीं पाई। बाद में उन्हें पता चला कि रवि किशन यहां आ रहे हैं तो वह अपनी फरियाद लेकर यहां आ गईं।